Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Maruti Suzuki ने कर दिया धमाका, नेट प्रॉफिट में 80% की जोरदार उछाल, जानें दूसरी तिमाही के रिजल्ट्स

Maruti Suzuki ने कर दिया धमाका, नेट प्रॉफिट में 80% की जोरदार उछाल, जानें दूसरी तिमाही के रिजल्ट्स

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,52,055 व्हीकल्स की बिक्री की। इनमें से 4,82,731 व्हीकल्स घरेलू बाजार में जबकि बाकी 69,324 कारों का एक्सपोर्ट किया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 27, 2023 16:32 IST, Updated : Oct 27, 2023 16:32 IST
मारुति सुजुकी का शेयर 10,758 रुपये की रेंज में पहुंच गया।
Photo:REUTERS मारुति सुजुकी का शेयर 10,758 रुपये की रेंज में पहुंच गया।

देश में सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में धमाकेदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी को अगस्त-अक्टूबर तिमाही का नेट प्रॉफिट (Maruti Suzuki q2 net profit) 80.3 प्रतिशत उछाल के साथ 3,716.5 करोड़ रुपये हो गया। भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी (Maruti Suzuki)ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि उसे यह मुनाफा बेहतर बिक्री, जिंस की कीमतों में नरमी, लागत घटाने की कोशिशों और ऊंची नॉन-ऑपरेशनल इनकम के चलते हुआ।

कंपनी की नेट बिक्री

खबर के मुताबिक, एमएसआई (Maruti Suzuki India) को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 2,061.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में रजिस्टर्ड शुद्ध बिक्री 35,535.1 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,543.50 करोड़ रुपये रही थी। एमएसआई ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,52,055 व्हीकल्स की बिक्री की। इनमें से 4,82,731 व्हीकल्स घरेलू बाजार में जबकि बाकी 69,324 कारों का एक्सपोर्ट किया।

सितंबर तिमाही में बिक्री रही शानदार
कंपनी (Maruti Suzuki) ने सितंबर, साल 2022 में 5,17,395 गाड़ियां बेची थीं। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी बिक्री संख्या, शुद्ध बिक्री और शुद्ध लाभ अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले अधिक रहा। मारुति सुजुकी के मुताबिक, वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान, इसके सामान, कर्मचारी, मूल्यह्रास और अन्य खर्च पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में कम हो गए।

कमोडिटी की कीमतों में नरमी, लागत में कमी के उपाय, बेहतर रिकवरी और दूसरे खर्चों में कमी के चलते मार्जिन बेहतर हुआ। मारुति सुजुकी का शेयर (Maruti Suzuki Stock price) 10,459.95 रुपये पर खुलने के बाद 10,770 रुपये तक पहुंच गया। बाद में शेयर 10,758 रुपये की रेंज में पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement