Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Mahakumbh 2025 से हवाई कंपनियों की हुई चांदी, प्रयागराज के लिए टिकट की भारी मांग, किराये में की इतनी वृद्धि

Mahakumbh 2025 से हवाई कंपनियों की हुई चांदी, प्रयागराज के लिए टिकट की भारी मांग, किराये में की इतनी वृद्धि

महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन मनाया जाएगा। मौनी अमावस्या के शाही स्नान को मुख्य पुण्यदायी बताया गया है। इस दिन का हवाई टिकट काफी महंगा हो गया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 15, 2025 21:17 IST, Updated : Jan 15, 2025 21:19 IST
Mahakumbh
Photo:FILE महाकुंभ

अगर आप प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में डुबकी लगाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्रयागराज के लिए हवाई टिकट की भारी मांग को देखते हुए एविएशन कंपनियों ने किराये में बड़ी वृद्धि कर दी है। आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 के कारण उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए हवाई किराए में कई गुना वृद्धि हुई है, उदाहरण के लिए, दिल्ली और प्रयागरजा के बीच हवाई टिकट की कीमतें 21 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। बेंगलुरु से उड़ानें 41 प्रतिशत महंगी हो गई हैं। आईटी हब बेंगलुरु से उड़ान भरने वाले यात्रियों को अपने टिकट पर 11,158 रुपये (41 प्रतिशत की वृद्धि) खर्च करने होंगे, जबकि अहमदाबाद से आने वालों के लिए कीमत 10,364 रुपये है, जो 41 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं, कई फ्लाइट्स में किराया ₹26,883 रुपये तक है। 

शाही स्नान वाले दिन का टिकट काफी महंगा 

प्रयागराज जाने के लिए वैसे तो किराया हर दिन महंगा हो गया है लेकिन शाही स्नान वाले दिन किराये में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। शाही स्नान वाले दिन या उससे एक दिन पहले किराये में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 3 शाही स्नान है। महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन मनाया जाएगा। मौनी अमावस्या के शाही स्नान को मुख्य पुण्यदायी बताया गया है। इस दिन का हवाई टिकट काफी महंगा हो गया है। 

प्रयागराज 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ा हुआ

प्रयागराज अब सीधी और वन-स्टॉप उड़ानों के माध्यम से 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ा हुआ है, जबकि पिछले महाकुंभ के दौरान दिल्ली से केवल एक ही उड़ान थी। अगर आप प्रयागराज महाकुंभ 2025 में तीसरे शाही स्नान में शामिल होने के लिए आज दिल्ली से प्रयागराज की टिकट बुक करते हैं तो आपको 7000 रुपये से 18000 रुपये चुकाने होंगे। तारीख नजदीक आने पर टिकट और भी महंगा होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement