Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Mahakumbh 2025: दिल्ली से जाना चाहते हैं प्रयागराज? Air India चलाने जा रहा डेली फ्लाइट, जानिए डिटेल

Mahakumbh 2025: दिल्ली से जाना चाहते हैं प्रयागराज? Air India चलाने जा रहा डेली फ्लाइट, जानिए डिटेल

Delhi to Prayagraj Flights : महाकुंभ मेला प्रयागराज में शुरू हो चुका है। अगर आप दिल्ली से प्रयागराज जाने की सोच रहे हैं, तो एयर इंडिया की फ्लाइट ले सकते हैं। यह एयरलाइन इस रूट पर डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर रही है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 15, 2025 6:48 IST, Updated : Jan 15, 2025 8:09 IST
एयर इंडिया
Photo:FILE एयर इंडिया

Delhi to Prayagraj Flights : एयर इंडिया महाकुंभ के लिए आ रही हवाई यात्रा की भारी मांग को पूरा करने के लिए अस्थायी रूप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और प्रयागराज के बीच दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी। एयरलाइन ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह 25 जनवरी से 28 फरवरी तक इस रूट पर दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी। उड़ानों में इकॉनमी और प्रीमियम इकॉनमी श्रेणी की सीटें होंगी। बयान में कहा गया, ‘‘दोनों दिशाओं में सुविधाजनक समय यानी दिन में रवानगी के साथ ये उड़ानें देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों को दिल्ली के रास्ते निर्बाध संपर्क उपलब्ध कराती हैं।’’

इन एयरलाइन्स ने भी शुरू की है फ्लाइट सर्विस

फिलहाल एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की प्रयागराज को जोड़ने वाली नियमित सेवाएं संचालित नहीं होती हैं। पिछले महीने स्पाइसजेट ने घोषणा की थी कि वह महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से जोड़ने वाली विशेष दैनिक विशेष उड़ानें संचालित करेगी। ये सेवाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी। इंडिगो और अकासा एयर भी विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए उड़ानों का परिचालन करती हैं।

चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए है यह फ्लाइट

एलायंस एयर ने चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू की है। यह सर्विस 13 जनवरी से शुरू हो गई है। यह फ्लाइट हर सोमवार को चंडीगढ़ से रवाना हो रही है और हर बुधवार को प्रयागराज से चंडीगढ़ वापस आएगी। इस फ्लाइट का किराया 8000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच है। यह फ्लाइट हर सोमवार को शाम 4.30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होती है और शाम 6.44 बजे प्रयागराज पहुंचती है। वापसी की उड़ान हर बुधवार को शाम 5.15 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और शाम 7.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement