Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस महीने महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग इस महाकुंभ में जाने की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय रेलवे महाकुंभ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेने चला रहा है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC ने पुणे से प्रयागराज के लिए स्पेशल 'भारत गौरव ट्रेन' शुरू की है। यह स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के 'देखो अपना देश' कार्यक्रम से भी यह पहल जुड़ी हुई है। भारत गौरव ट्रेन में यात्रियों को यात्रा के साथ ही भोजन और आवास भी मिलता है। अगर आप पुणे रहते हैं और महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो इस ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं।
क्या है टिकट की कीमत?
पुणे से प्रयागराज जाने वाली इस भारत गौरव ट्रेन का इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) का टिकट 22,940 रुपये है। स्टैंडर्ड क्लास यानी 3AC का टिकट 32,440 रुपये है। वहीं, कम्फर्ट क्लास 2AC का टिकट 40,130 रुपये का है। इस ट्रेन में 14 कोच हैं, जिनमें 750 पैसेंजर बैठ सकते हैं। पुणे-प्रयागराज भारत गौरव ट्रेन के रूट में पुणे, लोनावाला, कर्जत, पनवेल, कल्याण, नासिक, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, वाराणसी और अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं।
क्या मिलेंगी सुविधाएं?
पुणे से प्रयागराज भारत गौरव ट्रेन का टिकट कराने वाले यात्रियों को प्रयागराज में रहने की सुविधा भी मिलेगी। यात्रियों को आईआरसीटीसी की टेंट सिटी में ठहराया जाएगा। इस ट्रेन के हर कोच में दो सीसीटीवी कैमरे, एक सिक्योरिटी गार्ड और एक एस्कॉर्ट सर्विस रहेगी। इस ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी खाना ही मिलेगा।
कब से कब तक है महाकुंभ
महाकुंभ मेला हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है। पिछला महाकुंभ साल 2013 में हुआ था। यह मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। 29 जनवरी महाकुंभ मेले में सिद्धि योग रहेगा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने जा रहे इस मेले में दुनियाभर से साधु-संत हिस्सा लेंगे।