Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. M&M ने इस ऑटो कंपनी में 58.96% हिस्सेदारी 555 करोड़ में खरीदी, 1,789 रुपये है अभी शेयर का भाव

M&M ने इस ऑटो कंपनी में 58.96% हिस्सेदारी 555 करोड़ में खरीदी, 1,789 रुपये है अभी शेयर का भाव

यह अधिग्रहण 650 रुपये प्रति शेयर की दर से किया जाएगा। इसके बाद, एमएंडएम अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सेबी के अधिग्रहण नियमों के तहत एक अनिवार्य ओपन ऑफर लॉन्च करेगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 27, 2025 07:26 am IST, Updated : Apr 27, 2025 07:26 am IST
SML Isuzu - India TV Paisa
Photo:FILE एसएमएल इसुजु

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने SML Isuzu (SML) में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि SML Isuzu को 1983 में स्वराज व्हीकल्स लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था और इसे पंजाब ट्रैक्टर्स लिमिटेड द्वारा माजदा मोटर कॉर्पोरेशन, जापान और सुमितोमो कॉर्पोरेशन, जापान के तकनीकी सहयोग से बढ़ावा दिया गया था। 2004 में, माजदा के साथ तकनीकी सहयोग समझौता समाप्त हो गया और इसने अपनी पूरी हिस्सेदारी सुमितोमो कॉर्पोरेशन को बेच दी और उसी समय, इसने इसुजु मोटर्स के साथ एक तकनीकी सहायता समझौते पर हस्ताक्षर किए। अब महिंद्रा ने इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। महिंद्रा के  इस कदम का उद्देश्य 3.5 टन से अधिक के वाणिज्यिक वाहन (CV) खंड में M&M की उपस्थिति का विस्तार करना है, जहां मौजूदा समय में कंपनी के पास सिर्फ 3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

650 रुपये प्रति शेयर की दर से अधिग्रहण 

यह अधिग्रहण 650 रुपये प्रति शेयर की दर से किया जाएगा। इसके बाद, एमएंडएम सार्वजनिक शेयरधारकों से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सेबी के अधिग्रहण नियमों के तहत एक अनिवार्य ओपन ऑफर लॉन्च करेगी। 3.5 टन से कम वजन वाले हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) बाजार में एमएंडएम की 52 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस लेन-देन के साथ, एमएंडएम को उम्मीद है कि वह 3.5 टन से अधिक वजन वाले सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना करके 6 प्रतिशत कर लेगी और वित्त वर्ष 31 तक 10-12 प्रतिशत और वित्त वर्ष 36 तक 20 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य रखेगी। एमएंडएम सुमितोमो कॉर्पोरेशन से 43.96 प्रतिशत हिस्सेदारी और इसुजु मोटर्स से 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी, जो दोनों एसएमएल के मौजूदा शेयरधारक हैं। यह सौदा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सहित विनियामक अनुमोदन के अधीन है, और 2025 के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

1,789 रुपये है अभी शेयर का भाव 

SML Isuzu के प्रति शेयर का भाव अभी मार्केट में 1,789 रुपये है। यह शुक्रवार का बंद भाव है। अगर कंपनी के शेयर पर नजर डालें तो पिछले एक महीने में निवेशकों को 14.90% का बंपर रिटर्न मिला है। वहीं, 5 साल की अवधि में इस स्टॉक ने निवेशकों को 358.66% का बंपर रिटर्न दिया है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement