लखनऊ और देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर रेलवे ने एक अपडेट दिया है। रेलवे ने प्रयोग के तौर पर इस रूट पर लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज नजीबाबाद में कर दिया है। हालांकि यह बदलाव 10 दिसंबर, 2024 से लागू होंगे। भारतीय रेल के इस पहल से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी। इस ट्रेन को इसी साल शुरू किया गया है।
8 घंटे 20 मिनट में 545 किलोमीटर का सफर
वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और देहरादून (उत्तराखंड) के बीच चलती है, जो लगभग 8 घंटे 20 मिनट में 545 किमी की दूरी तय करती है। इससे यह इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बन गई है, जो कुंभ एक्सप्रेस से आगे निकल गई है, जो इसी यात्रा के लिए लगभग 10 घंटे 40 मिनट लेती है। पहले, लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के सिर्फ तीन स्टॉप- बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार जंक्शन थे। अब, यात्रियों के पास नजीबाबाद में चढ़ने या उतरने का विकल्प भी होगा।
ट्रेन की टाइमिंग जान लीजिए
खबर के मुताबिक, लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया गया है। ट्रेन संख्या 22545 (लखनऊ से देहरादून) के लिए, ट्रेन अब लखनऊ से 05:15 बजे रवाना होगी और 13:40 बजे देहरादून पहुंचेगी, 11:08 बजे नजीबाबाद में 2 मिनट के लिए रुकेगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन संख्या 22546 (देहरादून से लखनऊ) देहरादून से 14:25 बजे रवाना होगी और 22:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी, 16:17 बजे नजीबाबाद में 2 मिनट के लिए रुकेगी। ट्रेन में आठ कोच हैं, जिसमें दो तरह की सीटें हैं: एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार। यह सोमवार को छोड़कर, प्रतिदिन चलती है।
देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की 44वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। साथ ही यह ट्रेन लखनऊ से देहरादून के बीच एक ही दिन में दोनों तरफ से यात्रा कराने वाली एकमात्र ट्रेन भी है।