चुनावी मौसम के लोगों को राहत दी गई है। सरकार ने बुधवार (1 मई) को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की कटौती है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। सभी शहरों में दाम यथावत बने हुए हैं।
दिल्ली, मुबंई, कोलकाता और चेन्नई में नए दाम
कीमतों में कमी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1745.50 रुपये हो गया है। यह पहले 1764.50 रुपये था। कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1859 रुपये हो गई है। पहले यह 1879 रुपये में मिल रहा है। यहां दाम 20 रुपये कम हुए हैं।
इसके अलावा मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1698.50 रुपये हो गई है। इससे पहले यह 1717.50 रुपये थी। सभी महानहरों में चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अभी भी सबसे महंगा मिल रहा है। यहां 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1,930 रुपये थी।
बता दें, इससे पहले अप्रैल में भी 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को सरकार ने राहत दी थी। उस समय कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 32 रुपये तक की कटौती की गई थी।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत को यथावत रखा गया है। सरकार ने आखिरी बार महिला दिवस के मौके पर सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती की थी। मौजूदा समय में दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। लखनऊ में 840.50 रुपये, जयपुर में 806.50 रुपये और गुरुग्राम में 811.50 रुपये में मिल रहा है।