Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगाई का झटका: LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, दिल्ली समेत अपने शहर के नए रेट चेक करें

महंगाई का झटका: LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, दिल्ली समेत अपने शहर के नए रेट चेक करें

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: November 01, 2024 8:44 IST
LPG Cylinder - India TV Paisa
Photo:FILE एलपीजी सिलेंडर

महीने की शुरुआत के साथ महंगाई का झटका लग गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 62 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत आज से 1,802 रुपये हो गई है। 5 किलोग्राम वाले एफटीएल सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अक्टूबर में भी हुई थी बढ़ोतरी 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अक्टूबर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹48.50 की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली में 19 किलो ग्राम सिलेंडर के दाम 1802 रुपये हो गए हैं। पहले यह 1740 रुपये में मिलता था। मुंबई में यही सिलेंडर 1754 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1692.50 रुपये में आता था। कोलकाता में दाम 1911.50 रुपये हो गए हैं। पहले 1850.50 रुपये में मिल रहा था। चेन्नई में दाम बढ़कर 1964 रुपये हो गए हैं। पुराना रेट 1903 रुपये था।

हवाई जहाज ईंधन के दाम में भी बढ़ोतरी 

घरेलू तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 1 नवंबर से विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की है। इस नवीनतम मूल्य वृद्धि से प्रमुख शहरों में एटीएफ की कीमतें दिल्ली में 90,538.72 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 93,392.79 रुपये, मुंबई में 84,642.91 रुपये और चेन्नई में 93,957.10 रुपये हो गई हैं। इससे पहले, ओएमसी ने एटीएफ की कीमतों में 5,883 रुपये प्रति किलोलीटर की कमी की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement