
LPG Price Today : वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट आज पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं। इससे पहले लोगों को बड़ी राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर के दाम घट गये हैं। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती हुई है। इस एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की गिरावट आई है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1 अगस्त 2024 के बाद से अपरिवर्तित हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल व्यावसायिक कार्यों जैसे- होटल, रेस्टोरेंट, खाद्य पदार्थों की दुकानों, फूड स्टॉल और शादी-ब्याह में होता है।
कितने घट गए दाम?
इस बदलाव के बाद इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 1 फरवरी से 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1797 रुपये हो गई है। यह पहले 1804 रुपये का मिल रहा था। कोलकाता में इस एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये हो गई है। मुंबई में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1749.50 रुपये का मिल रहा है। यह पहले 1756 रुपये का मिल रहा था। वहीं, चेन्नई में यह एलपीजी सिलेंडर आज से 1959.50 रुपये में मिल रहा है।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत
घरों में काम आने वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर आज भी पुराने दाम पर ही मिल रहा है। दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। लखनऊ में इस रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपये है। मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 802.50 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है। उधर कोलकाता में यह रसोई गैस सिलेंडर 829 रुपये में मिल रहा है।
ATF की कीमतों में हुआ इजाफा
सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 5,078.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.6 प्रतिशत बढ़कर 95,533.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले एटीएफ की कीमतों में एक जनवरी को 1.5 प्रतिशत की कटौती की गई थी। वहीं, उससे पहले दाम में एक नवंबर 2024 को 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर (3.3 प्रतिशत) और एक दिसंबर 2024 को 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर (1.45 प्रतिशत) की बढ़ोतरी की गई थी। मुंबई में एटीएफ की कीमत शनिवार को 84,511.93 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 89,318.90 रुपये हो गई।