Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LPG Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर हो गया इतना सस्ता, जानें इन बड़े शहरों में अब कितने में है उपलब्ध

LPG Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर हो गया इतना सस्ता, जानें इन बड़े शहरों में अब कितने में है उपलब्ध

इंडियन ऑयल सहित बाकी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को राहत देते हुए सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। इससे राहत मिलने वाली है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: July 01, 2024 7:58 IST
सोमवार से देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये हो गई है।- India TV Paisa
Photo:PTI सोमवार से देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये हो गई है।

पहली जुलाई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर (19 किलोग्राम गैस) की कीमत में 30 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती कर दी है। सोमवार से देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये हो गई है। इससे पहले यहां कीमत 1676 रुपये थी। इसी तरह, कोलकता में यह कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1756 रुपये में उपलब्ध है। इससे पहले कोलकाता में कीमत 1787 रुपये थी। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, चेन्नई में यही कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1809.50 रुपये में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत 1840.50 रुपये थी।

इन शहरों में कीमत भी जान लीजिए

पटना -     ₹1915.5

लखनऊ - ₹1758.5
देहरादून - ₹1716
वाराणसी - ₹1819
चंडीगढ़-    ₹1666
गुरुग्राम - ₹1653
नोएडा -  ₹1636.5
शिमला - ₹1744.5
भोपाल - ₹1651
रायपुर - ₹1855
रांची - ₹1804.5
जयपुर - ₹1668

रेस्टोरेंट और दूसरे आयोजनों में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के खर्च में कमी आएगी।

Image Source : IOCL
रेस्टोरेंट और दूसरे आयोजनों में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के खर्च में कमी आएगी।

घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 जुलाई 2024 को कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में पहले की कीमत पर उपलब्ध है। आपको बता दें, 1 जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1103 रुपये थी। कंपनियों ने फिर 30 अगस्त 2023 को इसमें 200 रुपये की बड़ी कटौती का ऐलान कर बड़ी राहत दी थी और तब दाम घटकर 903 रुपये हो गया। इसके बाद फिर 9 मार्च 2024 को कंपनियों ने इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी थी।  

किरोसिन की कीमत आज कितनी

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, सब्सिडी वाले किरोसिल ऑयल की कीमत कोलकाता में सोमवार को 63.98 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली को किरोसिन फ्री सिटी घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा, मुंबई में एक लीटर किरोसिन की कीमत 60.86 रुपये है, वहीं चेन्नई में इसकी कीमत महज 15 रुपये प्रति लीटर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement