Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air का रेवेन्यू 4-गुना बढ़ा फिर भी डबल हो गया घाटा, जानिए कैसा रहा रिजल्ट

राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air का रेवेन्यू 4-गुना बढ़ा फिर भी डबल हो गया घाटा, जानिए कैसा रहा रिजल्ट

Akasa Air की एकल आधार पर कुल आमदनी पिछले वित्त वर्ष में 3,144.38 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 777.84 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,814.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,522.27 करोड़ रुपये था।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: November 06, 2024 7:03 IST
अकासा एयर- India TV Paisa
Photo:FILE अकासा एयर

Akasa Air Q2 Results: अकासा एयर का घाटा पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 1,670.06 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, कंपनी की कुल आमदनी इस दौरान बढ़कर 3,144.38 करोड़ रुपये रही है। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर को मिले आंकड़ों के अनुसार, लगभग दो साल से परिचालन कर रही एयरलाइन का शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में 744.53 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के बेड़े में 24 विमान थे। इस दौरान कंपनी ने प्रतिदिन 110 से ज्यादा उड़ानें संचालित कीं।

आय में हुआ इजाफा

अकासा एयर की मूल कंपनी एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को दी सूचना में कहा, “एकल आधार पर कंपनी की कुल आमदनी पिछले वित्त वर्ष में 3,144.38 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 777.84 करोड़ रुपये थी।” वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,814.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,522.27 करोड़ रुपये था।

3 गुना हुई कैपेसिटी

इस वित्त वर्ष में अकासा एयर की कैपेसिटी 3 गुना हो गई है। इससे प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर रेवेन्यू में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। एयरलाइन के सीईओ अंकुर गोयल ने कहा कि किसी भी एयरलाइन को स्टेबल होने में कुछ साल लग जाते हैं, उसके बाद ही वह घाटे से उबर पाती है। उन्होंने कहा कि इंटरनल कैपेबिलिटीज, ब्रांड प्रेजेंस और एयरपोर्ट विजिबिलिटी बढ़ने के साथ ही आरएएसके सालाना बढ़ता रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement