देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के शेयर में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 10 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। बीएसई पर शेयर 9.69 प्रतिशत बढ़कर 677.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान बीएसई का शेयर 10.35 प्रतिशत बढ़कर 681.80 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी स्तर को छू गया।
एनएसई पर शेयर 9.71 प्रतिशत चढ़कर 677.70 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी के कारण कंपनी के मार्केट कैप में 37,855.12 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 4,28,613 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
शेयर में तेजी का कारण
शेयर में तेजी का कारण एलआईसी के चेयरमेन सिद्धार्थ मोहंती द्वारा समाचार एजेंसी पीटीआई को दिया गया बयान था, जिसमें कहा गया था कि हम आने वाले वित्त वर्ष में कारोबार में दोहरे अंक में वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं, क्योंकि हाल ही में व्यक्तिगत रिटेल कारोबार में उछाल देखने को मिला है। हम आने वाले समय में कुछ 3-4 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहे हैं। उनके इस बयान के बाद शेयर में खरीदारी देखी गई।
एलआईसी लगातार मार्केट शेयर के मामले में देश की नंबर वन इंश्योरेंस कंपनी बनी हुई है। एलआईसी का मार्केट शेयर पहले वर्ष के प्रीमियम में करीब 58.50 प्रतिशत का रहा है।
भारतीय बाजार का हाल
बता दें, शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बीएसई 47.77 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,970.04 अंक या निफ्टी 7.30 अंक या 0.04 अंक गिरकर 19,794.70 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, बैंकिंग शेयरों में इस दौरान खरीदारी देखने को मिली थी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली थी। सिप्ला, अडानी एंटरप्राइजेज, डिवीज लैब्स, हिंडालको, एक्सिस बैंक, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स और अपोलो हॉस्पिटल, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, यूपीएल टॉप लूजर्स थे।