Highlights
- LIC IPO में एक शेयर का प्रस्तावित मूल्य क्या होगा, अभी यह तय नहीं
- LIC IPO में 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होंगे
- उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च में इश्यू बाजार में आ जाएगा
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) का मेगा आईपीओ अगले महीने लाने की पूरी तैयारी है। इस आईपीओ में पॉलिसी होल्डर और छोटे निवेशकों को खास तवज्जो दी जाएगी। बीमाधारक और कंपनी के कर्मचारी को आईपीओ मूल्य पर 5 से 10 फीसदी छूट मिल सकती है। वहीं, आम निवेशकों को यह छूट नहीं मिलेगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इस मेगा आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए? आइए, जानते हैं कि विशेषज्ञों की क्या है राय।
लिस्टिंग गेन मिलने की पूरी उम्मीद
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने इंडिया टीवी को बताया कि एलआईसी के ब्रांड वैल्यू को देखते हुए आम और नए निवेशकों में इस आईपीओ का क्रेज बहुत ज्यादा है। हालांकि, लंबी अवधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी, प्रदर्शन और मांग पर इसके शेयर का मूल्य निर्भर करेगा। वहीं, शॉर्ट टर्म की बात करें तो सरकार द्वारा आईपीओ का प्राइस बैंड और छोटे निवेशकों को मिलने वाली छूट इसकी सफलता तय करेगी। हम मान कर चल रहे हैं कि एलआईसी का आईपीओ का प्राइस बैंड बीमा उद्योग की दूसरी कंपनियों से कम होगा। ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग गेन पर शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
कितने शेयरों की बिक्री होगी
एलआईसी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक LIC के कुल 632 करोड़ शेयरों में से 5 प्रतिशत शेयरों की बिक्री आईपीओ के जरिये की जाएगी। यानी 31 करोड़, 62 लाख 49 हजार 885 शेयरों आईपीओ के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार करीब 3.16 करोड़ तक शेयर बीमा धारकों के लिए रिजर्व कर सकती है।