Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LIC मेगा IPO ने कई कंपनियों का मूड बिगाड़ा, भारी-भरकम 70 हजार करोड़ अधर में लटके

LIC मेगा IPO ने कई कंपनियों का मूड बिगाड़ा, भारी-भरकम 70 हजार करोड़ अधर में लटके

एलआईसी की ओर से लाया जा रहा है आईपीओ का साइज अब तक भारतीय बाजार के लिए सबसे बड़ा होने की उम्मीद है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 17, 2022 16:50 IST
LIC IPO- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

LIC IPO

Highlights

  • एलआईसी आईपीओ का साइज 53,500 करोड़ से 93,625 करोड़ रुपये होने की उम्मीद
  • कई कंपनियों ने अपना आईपीओ लाने का प्लान टाल दिया है
  • विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में उठा-पटक से भी डरी कंपनियां

नई दिल्ली। जीवन बीमा कंपनी (LIC) के मेगा आईपीओ ने कई कंपनियों का मूड बिगड़ा दिया है। दरअसल, एलआईसी के आईपीओ को देखते हुए बहुत सारी कंपनियों ने अपना आईपीओ लाने का प्लान आगे की ओर टाल दिया है। जिन कंपनियों ने आईपीओ लाने की तारीख को खिसकाया हैं उनमें रुची सोया, गो-एयर, ग्लोबल हेल्थ, मोबिक्विक आदि नाम शामिल हैं। एलआईसी को छोड़ कर ये कंपनियां आईपीओ से करीब 70 हजार रुपये जुटाने की तैयारी में थी। 

अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने की उम्मीद 

एलआईसी की ओर से लाया जा रहा है आईपीओ का साइज अब तक का भारतीय बाजार के लिए सबसे बड़ा होने की उम्मीद है। बाजार के जानकारों का कहना है कि एलआईसी का बाजार वैल्यू करीब 18.7 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, 632 करोड़ कुल इक्विटी शेयर में से 5% आईपीओ में लाने की तैयारी है। ऐसे में आईपीओ का साइज 53,500 करोड़ से 93,625 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, आईपीओ में प्र​ति शेयर का मूल्य 1,600 रुपये से 2,900 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

इन कंपनियों को सेबी से मंजूरी मिली फिर भी आईपीओ लाने का प्लान टाला  

कंपनी    आईपीओ का साइज (करोड़ रुपये में)
Delhivery  7460
Ruchi Soya 4300
Go Airlines  3600
Emcure Pharmaceuticals 2752
Five-star Business 2500
Gemini Edibles & Fats 2200
Paradeep Phosphates 2000
India1 Payments 2000
Global Health 2000
One Mobikwik Systems 1900

बाजार में उठा-पटक से भी डरी कंपनियां 

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि एलआईसी आईपीओ के साथ बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए भी कंपनियों ने आईपीओ लाने का प्लान टाल दिया है। वे बाजार का मूड ठीक होने का इंतजार कर रही हैं क्योंकि हाल के दिनों में कई कंपनियों के आईपीओ का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement