Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडाणी समूह को लेकर LIC ने दी बड़ी जानकारी, जानिए कितना लगा है पैसा

अडाणी समूह को लेकर LIC ने दी बड़ी जानकारी, जानिए कितना लगा है पैसा

एलआईसी ने ट्वीट किया, ‘‘अडाणी समूह की कंपनियों में इक्विटी और बॉन्ड के तहत आज तक हमारा कुल निवेश 36,474.78 करोड़ रुपये है। यह 31 दिसंबर, 2022 तक 35,917.31 करोड़ रुपये था।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: January 30, 2023 19:23 IST
LIC- India TV Paisa
Photo:FILE LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को कहा कि अडाणी समूह के बॉन्ड और इक्विटी में उसके 36,474.78 करोड़ रुपये लगे हैं और यह राशि बीमा कंपनी के कुल निवेश का एक फीसदी से भी कम है। एलआईसी की प्रबंधन के अधीन कुल परिसंपत्ति सितंबर 2022 तक 41.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी।

अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडाणी समूह पर लगाए गए आरोपों के बाद से समूह की कंपनियों शेयर लगातार टूट रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर देश की सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक एलआईसी ने यह खुलासा किया है। एलआईसी ने ट्वीट किया, ‘‘अडाणी समूह की कंपनियों में इक्विटी और बॉन्ड के तहत आज तक हमारा कुल निवेश 36,474.78 करोड़ रुपये है। यह 31 दिसंबर, 2022 तक 35,917.31 करोड़ रुपये था।

समूह की कंपनियों में बीते कुछ वर्षों में खरीदी गई इन इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है और 27 जनवरी 2023 को बाजार बंद होने के वक्त इनका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था। अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियां हैं। एलआईसी ने विभिन्न कंपनियों में उसकी हिस्सेदारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बीमा कंपनी ने बताया कि उसके पास अडाणी समूह की जो भी ऋण प्रतिभूतियां हैं उनकी क्रेडिट रेटिंग ‘एए’ है।

अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ में एलआईसी ने एंकर निवेशक के तौर पर 9,15,748 शेयरों की खरीद के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश किया। कंपनी में उसकी पहले से 4.23 फीसदी हिस्सेदारी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement