Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मजह 3,540 रुपये देकर LIC Housing के होम लोन पर बचा सकते हैं 7 लाख, जानें कैसे मिलेगा फायदा

मजह 3,540 रुपये देकर LIC Housing के होम लोन पर बचा सकते हैं 7 लाख, जानें कैसे मिलेगा फायदा

LIC Housing Home Loan की ओर से ग्राहकों को कम ब्याज दर पर होम लोन स्विच करने का ऑप्शन दिया जाता है, जिसके तहत आप होम लोन की ब्याज कम करवा सकते हैं।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Nov 25, 2023 15:09 IST, Updated : Nov 25, 2023 15:09 IST
LIC Housing के होम लोन पर बचा सकते हैं 7.18 लाख
Photo:FILE एलआईसी हाउसिंग

अगर आपने एक वर्ष या उससे अधिक समय से एलआईसी हाउसिंग से लोन लिया है तो हो सकता है कि आप मौजूदा ब्याज दर के मुकाबले अधिक ब्याज पर किस्त का भुगतान कर रहे हो। ऐसे में आप अपनी ब्याज दर कम कराकर लोन पर अधिक बचत कर सकते हैं। 

बता दें, एलआईसी हाउसिंग में एक वर्ष पहले ब्याज 10.10 प्रतिशत था, जो कि अब 8.95 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में कोई व्यक्ति जिसने 40 लाख रुपये का होम लोन 20 वर्षों के लिए लिया हुआ है तो वह 7.18 लाख रुपये तक बचा सकता है। हालांक, होम लोन पर ब्याज कम कराने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक का होना चाहिए। 

कैसे बचेंगे 7.18 लाख रुपये?

अगर आपने 10.10 प्रतिशत की ब्याज पर 40 लाख का होम लोन 20 वर्षों के लिए लिया है तो आपकी ईएमआई 38,866 रुपये होगी। इस दौरान आपको करीब 53.28 लाख रुपये का ब्याज देना होगा। वहीं, अगर आपकी 8.95 प्रतिशत ब्याज हो जाती है तो 40 लाख रुपये के 20 वर्ष के होम लोन पर ईएमआई 35,861 रुपये की आएगी। इस दौरान आपको 46.06 लाख रुपये का ब्याज देना होगा। इस तरह आप 7.21 लाख रुपये ब्याज पर बचा पाएंगे। अगर इसमें से कन्वर्जन चार्ज (ब्याज दर बदलने) 3,540 रुपये लगेगा। इस तरह आप लोन पर करीब 7.18 लाख रुपये बचा पाएंगे।  

करना होगा इन शर्तों का पालन? 

कम ब्याज दर का फायदा हर होम लोन पर एलआईसी की ओर से नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होने के साथ कोई भी ईएमआई बकाया नहीं होनी चाहिए। 15 करोड़ से कम के होम लोन को ही आप स्विच कर सकते हैं। एलआईसी हाउसिंह की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, हाउसिंग लोन, गृह विकास प्रोडक्ट्स (प्लॉट, गृह सुविधा, फेसलिफ्ट और नॉन-हाउसिंग लोन छोड़कर) पर फायदा मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement