Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LIC को लगा जोर का करेंट, मिला जीएसटी डिमांड पेनाल्टी का तगड़ा नोटिस, चुकाना होगा अब बहुत मोटा पैसा

LIC को लगा जोर का करेंट, मिला जीएसटी डिमांड पेनाल्टी का तगड़ा नोटिस, चुकाना होगा अब बहुत मोटा पैसा

एलआईसी को जीएसटी डिमांड ऑर्डर के मुताबिक, एलआईसी से जीएसटी के तौर पर ₹2,94,43,47,220, ब्याज के तौर पर ₹ 2,81,70,71,780 और पेनाल्टी के तौर पर ₹ 29,44,73,582 की डिमांड की गई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 29, 2024 22:59 IST, Updated : Aug 29, 2024 22:59 IST
एलआईसी ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ₹3,662.17 करोड़ का लाभांश चेक भी सौंपा।
Photo:LIC एलआईसी ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ₹3,662.17 करोड़ का लाभांश चेक भी सौंपा।

सार्वजनिक क्षेत्र की लाइफ इंश्योरंस कंपनी को जोरदार झटका लगा है। कंपनी को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 605.50 करोड़ रुपये का माल और सेवा (जीएसटी) का पेनाल्टी ऑर्डर मिला। स्टॉक एक्सचेंजों में अग्रणी जीवन बीमा कंपनी द्वारा एक नियामक फाइलिंग के मुताबिक, यह आदेश संयुक्त आयुक्त राज्य कर (अपील), मुंबई के समक्ष अपील योग्य है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, एलआईसी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि निगम ने महाराष्ट्र के लिए ब्याज और जुर्माना के लिए एक डिमांड ऑर्डर हासिल किया है। यह मामला गलत प्रॉफिट और इनपुट टैक्स क्रेडिट के देर से भुगतान पर ब्याज से संबंधित है।

समझें डिमांड ऑर्डर में कितना क्या शामिल है

खबर के मुताबिक, एलआईसी के एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, एलआईसी को जीएसटी डिमांड ऑर्डर के मुताबिक, एलआईसी से जीएसटी के तौर पर ₹2,94,43,47,220, ब्याज के तौर पर ₹ 2,81,70,71,780 और पेनाल्टी के तौर पर ₹ 29,44,73,582 की डिमांड की गई है। राज्य कर, मुंबई के डिप्टी कमिश्नर से एलआईसी को ₹281 करोड़ के ब्याज के साथ और 294 करोड़ का जीएसटी नोटिस मिला है। 29 करोड़ का जुर्माना है। मार्च 2024 में, LIC को दो वित्तीय वर्षों के लिए GST के छोटे भुगतान के लिए लगभग 178 करोड़ के जुर्माना के लिए जमशेदपुर में सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के अतिरिक्त आयुक्त से मांग नोटिस मिला।

₹3,662.17 करोड़ का लाभांश चेक सौंपा

खबर के मुताबिक, एलआईसी ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ₹3,662.17 करोड़ का लाभांश चेक भी सौंपा। चेक को वित्त मंत्री को एलआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) ने प्रस्तुत किया। एलआईसी ने 1 मार्च, 2024 को ₹2,441.45 करोड़ के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया, जो कि वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र को भुगतान किए गए लाभांश में कुल ₹6,103.62 करोड़ था। LIC का संपत्ति आधार ₹ 52.85 लाख करोड़ से अधिक है।

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रथम वर्ष का प्रीमियम एक साल पहले की अवधि में ₹6,811 करोड़ की तुलना में जून तिमाही में ₹7,470 करोड़ हो गया। एलआईसी ने एक साल पहले ₹53,638 करोड़ के मुकाबले रिन्युअल प्रीमियम से ₹​​56,429 करोड़ कमाए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement