Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एलआईसी बीमा सखी योजना क्या है? इससे जुड़ने के लिए जानें न्यूनतम योग्यता सहित सबकुछ

एलआईसी बीमा सखी योजना क्या है? इससे जुड़ने के लिए जानें न्यूनतम योग्यता सहित सबकुछ

एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत किसी व्यक्ति की नियुक्ति को निगम के कर्मचारी के रूप में वेतनभोगी नियुक्ति नहीं माना जाएगा। मौजूदा एलआईसी एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार एलआईसी बीमा सखी के रूप में भर्ती होने के पात्र नहीं होंगे।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 09, 2024 18:41 IST, Updated : Dec 09, 2024 18:43 IST
तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान एलआईसी की बीमा सखी को वजीफा यानी स्टाइपेंड दिया जाएगा।- India TV Paisa
Photo:FILE तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान एलआईसी की बीमा सखी को वजीफा यानी स्टाइपेंड दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को एलआईसी बीमा सखी योजना की शुरुआत की है। यह योजना महिलाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इसमें महिलाओं को पहले जीवन बीमा को लेकर तीन साल ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी की एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी। तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान एलआईसी की बीमा सखी को वजीफा यानी स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस योजना के तहत, महिलाएं भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बीमा सखी के तौर पर काम कर सकती हैं। इससे रोजगार के साथ कमाई के मौके होंगे।

एलआईसी बीमा सखी बनने के लिए योग्यता

अगर आप महिला हैं और एलआईसी बीमा सखी की भूमिका (एलआईसी एजेंट के तौर पर) निभाना चाहती हैं तो एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आपको कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए। साथ ही ध्यान रहे कि अप्लाई करने की तारीख पर न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। एंट्री के समय अधिकतम उम्र 70 साल (आखिरी जन्मदिन) होगी। एक बात अभी समझ लें कि एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत किसी व्यक्ति की नियुक्ति को निगम के कर्मचारी के रूप में वेतनभोगी नियुक्ति नहीं माना जाएगा।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स देने होंगे

एलआईसी बीमा सखी के तौर पर एलआईसी से जुड़ने के लिए आयु प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति, पते के प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति, शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित प्रति की जरूरत पड़ेगी। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करना होगा।

कुछ बातें जिनको समझना है ज्यादा जरूरी

मौजूदा एलआईसी एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार एलआईसी बीमा सखी के रूप में भर्ती होने के पात्र नहीं होंगे। रिश्तेदारों में पति या पत्नी, गोद लिए गए और सौतेले बच्चों सहित बच्चे (चाहे आश्रित हों या नहीं), माता-पिता, भाई, बहन और सगे ससुराल वाले गिने जाएंगे। साथ ही एलआईसी के रिटायर कर्मचारी या दोबारा अपॉइंट होने की चाहत रखने वाले पूर्व एजेंट को इस योजना के तहत एजेंसी नहीं दी जाएगी।

कितना मिलेगा वजीफा या स्टाइपेंड

एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बोनस कमीशन छोड़कर पहले साल का कमीशन ₹48,000 मिलेगा। इसी तरह, पहले साल का वजीफा ₹7000 मिलेगा। अगर पहले वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियां दूसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी हों तो दूसरे साल ₹6,000 मिलेगा। और अगर दूसरे वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियां तीसरे वजीफा वर्ष के संगत महीने के आखिर तक प्रभावी होंगी तो तीसरे साल ₹5,000 मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement