Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस प्राइवेट कंपनी को सरकार से मिला हजारों करोड़ रुपये का ऑर्डर, जानें शेयरों में कैसा रहा एक्शन

इस प्राइवेट कंपनी को सरकार से मिला हजारों करोड़ रुपये का ऑर्डर, जानें शेयरों में कैसा रहा एक्शन

एलएंडटी और हनवा एयरोस्पेस (Hanwha Aerospace) द्वारा डेवलप किए गए इस ऑर्टिलरी प्लेटफॉर्म को रेगिस्तान, मैदानी और ऊंचाई वाली जगहों समेत अलग-अलग तरह के इलाकों में ऑपरेट किया जा सकता है। इसे भारतीय सेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 23, 2024 16:12 IST, Updated : Dec 23, 2024 16:12 IST
अलग-अलग इलाकों में ऑपरेट किया जा सकता है K9 Vajra-T
Photo:INDIAN ARMY अलग-अलग इलाकों में ऑपरेट किया जा सकता है K9 Vajra-T

L&T: भारत की दिग्गज इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग, मिलिट्री सर्विस प्रोवाइडर लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने सोमवार को प्रमुख शेयर बाजार एक्सचेंजों को इस ऑर्डर की जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी ने इस ऑर्डर की वैल्यू की सटीक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, कंपनी के प्रोजेक्ट क्लासिफिकेशन के मुताबिक इस ऑर्डर की वैल्यू 5000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये के बीच है। एलएंडटी ने सोमवार को बताया कि उन्हें भारतीय सेना को K9 वज्र-टी ऑर्टिलरी प्लेटफॉर्म की सप्लाई के लिए ये ऑर्डर मिला है।

अलग-अलग इलाकों में ऑपरेट किया जा सकता है K9 Vajra-T

K9 Vajra-T एक 155 मिमी, 52-कैलिबर ट्रैक वाला सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी प्लेटफॉर्म है, जिसे दक्षिण कोरिया के सेल्फ-प्रोपेल्ड हॉवित्जर K9 Thunder से अडैप्ट किया गया है। एलएंडटी और हनवा एयरोस्पेस (Hanwha Aerospace) द्वारा डेवलप किए गए इस ऑर्टिलरी प्लेटफॉर्म को रेगिस्तान, मैदानी और ऊंचाई वाली जगहों समेत अलग-अलग तरह के इलाकों में ऑपरेट किया जा सकता है। इसे भारतीय सेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है। कंपनी ने 2017 में ग्लोबल बिडिंग के जरिए सफल फील्ड इवैल्यूएशन के बाद 100 के9 वज्र-टी प्लेटफार्मों की पहली खेप के लिए कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किया था।

कंपनी के शेयरों में मामूली तेजी

सोमवार को दोपहर 3:09 बजे लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 6.40 रुपये (0.18%) की बढ़ोतरी के साथ 3637 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3630.60 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। जिसके बाद आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 3673.80 रुपये के भाव पर खुले थे। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 3618.55 रुपये के इंट्राडे लो से 3690.00 रुपये इंट्राडे हाई तक पहुंचा। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 3963.00 रुपये और 52 वीक लो 3175.50 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, लार्सन एंड टुब्रो का मौजूदा मार्केट कैप 5,01,647.66 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement