Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल 50 रुपये और डीजल यहां 75 रुपये हुआ महंगा, IOC Lanka ने एक साथ कीमत बढ़ाकर उड़ाए होश!

यहां पेट्रोल 50 रुपये और डीजल 75 रुपये हुआ महंगा, IOC Lanka ने एक साथ कीमत बढ़ाकर उड़ाए होश!

बढ़े हुए दाम शुक्रवार से प्रभाव में आएंगे। एक महीने में यह तीसरी बार है जब कंपनी ने ईंधन के दाम बढ़ाए हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Updated on: December 19, 2022 13:34 IST
Lanka IOC- India TV Paisa
Photo:PTI

Lanka IOC

कोलंबो। रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच कच्चे तेल की कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी हैं। क्रूड 140 डॉलर का स्तर छू रहा है। ऐसे में भारत में हर कोई महंगे पेट्रोल डीजल के अंदेशे के बीच जी रहा है। लेकिन भारत के पड़ोसी देश श्री लंका में महंगाई का भीषण विस्फोट हुआ है। यहां एक बार में पेट्रोल 50 रुपये महंगा हो गया है। वहीं डीजल की कीमतें भी 75 रुपये बढ़ा दी गई हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की श्रीलंका स्थित अनुषंगी ने श्रीलंकाई रुपये के बहुत अधिक अवमूल्यन के कारण पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें बढ़ा दी हैं। बढ़े हुए दाम शुक्रवार से प्रभाव में आएंगे। एक महीने में यह तीसरी बार है जब कंपनी ने ईंधन के दाम बढ़ाए हैं। 

254 रुपये का हुआ पेट्रोल 

लंका इंडियन ऑयल कंपनी (एलआईओसी) ने कहा कि डीजल की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है। अब यहां पेट्रोल के दाम 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर है। एलआईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा, ‘‘सात दिन के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये में 57 रुपये की गिरावट आई है। तेल और गैसोलिन उत्पादों की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ा है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं इसके कारण भी तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं।’’ 

भारी घाटे में कंपनियां 

एलआईओसी को श्रीलंका सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिलती है। गुप्ता ने कहा, ‘‘तेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंची कीमतों के कारण हमें अभी बहुत घाटा उठाना पड़ रहा है, ऐसे में कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। दाम बढ़ाने के बावजूद भारी घाटा वहन करना होगा।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement