भारत में लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) में शामिल, एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ-LTF) का 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 43% बढ़कर 2320 करोड़ रुपये रहा है। यह कंपनी के लिए आलटाइम हाई सालाना मुनाफा है। वहीं वित्त वर्ष 2024 की मार्च यानी चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा (PAT)सालाना आधार पर 11% बढ़कर 554 करोड़ रुपये रहा है।
2.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश
कंपनी का रिटेल बुक अब 80,037 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए रिटेल बुक की तुलना में 31% अधिक है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 54,267 करोड़ रुपये रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 33% और तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 15044 करोड़ रुपये रहा है, जो अबतक का उच्चतम स्तर है। कंपनी के बोर्ड ने 27 अप्रैल, 2024 को आयोजित बोर्ड बैठक में वित्त वर्ष 2024 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर (अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।
यह कंपनी द्वारा अब तक घोषित सबसे अधिक डिविडेंड है। आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों द्वारा मंजूर किए जाने की स्थिति में डिविडेंड का भुगतान एजीएम की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक का लाभ 18.5% बढ़ा
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये रहा है। बैंक के लाभ में इतनी वृद्धि कम प्रावधानों के कारण हुई। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 9,853 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 17.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 10,708 करोड़ रुपये रहा था, जबकि मार्च, 2023 तिमाही में यह 9,122 करोड़ रुपये था।