Friday, April 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कौन सी है? भारत के 281 रुपये के है बराबर

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कौन सी है? भारत के 281 रुपये के है बराबर

अरब देशों में शामिल कुवैत की करेंसी, दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है। कुवैत की करेंसी को कुवैती दीनार के नाम से जाना जाता है। आज की कीमतों के आधार पर देखें तो 1 कुवैती दीनार की वैल्यू 280.77 रुपये के बराबर है। इतना ही नहीं, 1 कुवैती दीनार की वैल्यू 3.24 अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 28, 2025 18:54 IST, Updated : Jan 28, 2025 18:54 IST
most expensive currency, most expensive currency in world, most expensive currency of world, world's
Photo:PIXABAY 280.77 रुपये के बराबर है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी

World's most expensive currency: भारत की करेंसी रुपये की स्थिति इन दिनों काफी खराब चल रही है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारत का रुपया लगातार गिरता जा रहा है। मंगलवार को भी भारतीय रुपये में गिरावट दर्ज की गई है। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Foreign Exchange Market) में रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 86.56 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

280.77 रुपये के बराबर है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी

अरब देशों में शामिल कुवैत की करेंसी, दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है। कुवैत की करेंसी को कुवैती दीनार के नाम से जाना जाता है। आज की कीमतों के आधार पर देखें तो 1 कुवैती दीनार की वैल्यू 280.77 रुपये के बराबर है। इतना ही नहीं, 1 कुवैती दीनार की वैल्यू 3.24 अमेरिकी डॉलर के बराबर है। 

1961 में हुई थी कुवैती दीनार की शुरुआत

आपको जानकर हैरानी होगी कि कुवैती दीनार (KWD) की शुरुआत साल 1961 में हुई थी, उससे पहले यहां की करेंसी खाड़ी रुपया (Gulf Rupee) थी। उस समय खाड़ी रुपया की वैल्यू, भारतीय रुपये के बराबर थी। बताते चलें कि किसी भी देशी करेंसी की वैल्यू, उस देश की इकोनॉमी की मौजूदा दशा के बारे में काफी कुछ बताती है। ऐसे ही, कुवैती दीनार की वैल्यू, कुवैत की ताकतवर इकोनॉमी के बारे में सब कुछ बयां करती है।

भारतीय रुपये पर भी पड़ रहा है ट्रंप की धमकियों का असर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी धमकियों के बीच ग्लोबल रिस्क की धारणा कमजोर हुई है, जिसका असर भारत की करेंसी पर भी पड़ा है। लेकिन यहां हम आज दुनिया की सबसे महंगी करेंसी की बात करने जा रहे हैं। 

आज कमजोर रुख के साथ 86.53 प्रति डॉलर पर खुला था भारतीय रुपया

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और तेल आयातकों की डॉलर मांग के साथ ही कमजोर जोखिम क्षमता के बीच विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से रुपये पर दबाव जारी रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.53 प्रति डॉलर पर कमजोर रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान ये 86.50 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया और 86.57 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement