Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जल्द करोड़ों लोगों के अकाउंट में सरकार डालेगी 2000 रुपये, जानिए कब आएगी पीएम किसान की किस्त

PM Kisan Samman Nidhi 18th installment : करोड़ों लोगों के अकाउंट में सरकार डालेगी 2000 रुपये, जानिए कब आएगी पीएम किसान की किस्त

PM Kisan Samman Nidhi 18th installment : OTP आधारित eKYC PMKISAN पोर्टल पर उपलब्ध है। बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड ई-केवाईसी पीएम किसान मोबाइल एप पर उपलब्ध है।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: September 26, 2024 9:02 IST
पीएम किसान- India TV Paisa
Photo:FILE पीएम किसान

PM Kisan Samman Nidhi 18th installment : देश के करोड़ों किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार ने बता दिया है कि वह कब पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेगी। यह एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसमें साल में 6000 रुपये लाभार्थी किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जाते हैं। ये रुपये 2000 रुपये की तीन किस्तों में दिये जाते हैं। पीएम किसान स्कीम के तहत अब तक कुल 17 किस्तें जारी हो चुकी हैं। यानी योजना की शुरुआत से अब तक एक किसान परिवार को 34,000 रुपये जारी हो चुके हैं। अब अगले महीने यानी अक्टूबर में इस योजना की 18वीं किस्त जारी होने वाली है। सरकार खेती से जुड़े कार्यों में आर्थिक सहायता के लिये किसानों को यह आर्थिक मदद देती है।

किसानों के खातों में कब आएगा पैसा

पीएम किसान की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर, 2024 को पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। यानी 5 अक्टूबर से लाभार्थी किसानों के खातों में पैसा क्रेडिट होना शुरू हो जाएगा।

करवा लें ई-केवाईसी

PM किसान स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य है। अगर आपकी ई-केवाईसी नहीं हो रखी है, तो आपको पीएम किसान की किस्त नहीं मिल पाएगी। OTP आधारित eKYC PMKISAN पोर्टल पर उपलब्ध है। बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड ई-केवाईसी पीएम किसान मोबाइल एप पर उपलब्ध है।

लाभार्थियों की लिस्ट में इस तरह देखें अपना नाम

  • स्टेप 1: आधिकारिक PM किसान वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: लाभार्थी सूची पेज तक पहुंचें।
  • स्टेप 3: राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  • स्टेप 4: रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें और लाभार्थी सूची से अपना नाम देखें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement