Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jyoti CNC Automation IPO इस तारीख से खुलेगा, कमाई का है मौका, जानें प्राइस बैंड और पूरी डिटेल

Jyoti CNC Automation IPO इस तारीख से खुलेगा, कमाई का है मौका, जानें प्राइस बैंड और पूरी डिटेल

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड सीएनसी मशीनों का निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। 30 सितंबर, 2023 को खत्म हुई अवधि के लिए, ज्योति सीएनसी ने 510.53 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 3.35 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: January 04, 2024 8:33 IST
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन को जनवरी 1991 में सेट अप हुआ था।- India TV Paisa
Photo:FILE ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन को जनवरी 1991 में सेट अप हुआ था।

निवेशकों के लिए आईपीओ के जरिये कमाई करने का फिर मौका है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए आगामी 9 जनवरी 2024 को ओपन होने जा रहा है। साथ ही यह 11 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगा। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 315-331 रुपये तय किया है। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, इस आईपीओ में कोई निवेशक कम से कम 45 इक्विटी शेयरों के एक लॉट के लिए और उसके बाद कई शेयरों में बोली लगा सकता है। खास बात है कि यह नए कैलेंडर का पहला मेनबोर्ड आईपीओ बनने जा रहा है।

1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

खबर के मुताबिक, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन को जनवरी 1991 में सेट अप हुआ था। यह कंपनी सीएनसी मशीनों का निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। कंपनी भारत में स्थित है और सीएनसी मशीनों की मैनुफैक्चरिंग और सप्लाई में माहिर है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के पास 44 सीरीज में 200 तरह की सीएनसी मशीनों की एक विस्तृत सीरीज है। इस आईपीओ में कंपनी ताजा शेयर बिक्री के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। अच्छी बात यह है कि इस आईपीओ में कंपनी के योग्य कर्मचारियों के लिए 5 करोड़ रुपये के शेयरों को रिजर्व रखा गया है। इन्हें इस आईपीओ पर 15 रुपये की डिस्काउंट भी मिलेगी।

ज्योति सीएनसी का कस्टमर बेस

एंकर इन्वेस्टर इस आईपीओ में 8 दिसंबर से ही बोली लगा सकते हैं। ज्योति सीएनसी के कस्टमर बेस में भारतीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र - इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम, तुर्की एयरोस्पेस, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांस सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, शक्ति पंप्स, श्रीराम एयरोस्पेस एंड डिफेंस, रोलेक्स रिंग्स, हर्ष इंजीनियर्स, बॉश लिमिटेड शामिल हैं। HAWE हाइड्रोलिक्स, फेस्टो इंडिया, एल्गी रबर, नेशनल फिटिंग्स और अन्य शामिल हैं।

कंपनी के नतीजों की बात करें तो 30 सितंबर, 2023 को खत्म हुई अवधि के लिए, ज्योति सीएनसी ने 510.53 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 3.35 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को खत्म वित्तीय वर्ष में 952.60 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 15.06 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इसने वित्त वर्ष 22 में 29.68 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement