Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio दे रहा धनतेरस के मौके पर घर बैठे सोना खरीदने का मौका, इस तरह ले पाएंगे डिलीवरी

Jio दे रहा धनतेरस के मौके पर घर बैठे सोना खरीदने का मौका, इस तरह ले पाएंगे डिलीवरी

ग्राहक अपनी स्मार्ट गोल्ड यूनिट को कभी भी नकद या भौतिक सोने के लिए भुना सकते हैं। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर होगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 29, 2024 10:54 IST, Updated : Oct 29, 2024 10:54 IST
Smart Gold
Photo:JIO स्मार्ट गोल्ड

धनतेरस के शुभ अवसर पर सोना खरीदना एक लंबे समय से चली आ रही भारतीय परंपरा है, जो धन, समृद्धि, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन कराती है। ऐसे में अगर आप धनतेरस के मौके पर सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। आप घर बैठे चंद सेकेंड में सोना खरीद कर उसकी डिलीवरी ले सकते हैं। यह सुविधा आपको उपलब्ध करा रहा JioFinance ऐप। इस ऐप की मदद से आप स्मार्टगोल्ड में निवेश और डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। जियो का स्मार्ट गोल्ड, ग्राहकों के लिए सोने के मालिक होने के लाभों का आनंद लेने का एक अनूठा तरीका है। बिना किसी टेंशन की सोने की खरीदारी कर आप धनतेरस के शुभ अवसर पर लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी से बच सकते हैं। 

इस तरह से खरीद सकते हैं सोना 

जियो फाइनेंस ऐप सोना खरीदने और नकदी, या सोने के सिक्के, या सोने के आभूषणों के बदले की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यह ऐप निवेश को भुनाने के लिए पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और सहज प्रक्रिया प्रदान करता है। ग्राहक अब किसी भी समय, कहीं भी, 10 रुपये से कम की शुरुआती राशि से डिजिटल सोने में निवेश कर सकते हैं। ग्राहक रुपये या ग्राम में स्मार्ट गोल्ड खरीदने का विकल्प चुन सकते हैं। उनके पास डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से सीधे सोने के सिक्के खरीदने और इसे अपने घर तक मंगवाने का विकल्प भी है।

डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक गोल्ड की 

ग्राहक अपनी स्मार्ट गोल्ड यूनिट को कभी भी नकद या भौतिक सोने के लिए भुना सकते हैं। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध है। स्मार्ट गोल्ड में ग्राहक के निवेश के बराबर 24 कैरेट का भौतिक सोना खरीदा जाएगा और पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से बीमाकृत तिजोरियों में संग्रहीत किया जाएगा। इसके अलावा, ग्राहक अपने जियोफाइनेंस ऐप पर सोने की लाइव बाजार कीमतें देख सकते हैं, जिससे हर समय पारदर्शिता सुनिश्चित होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement