Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio Financial ने लगातार दूसरे दिन भी किया शेयर बाजार के निवेशकों को निराश, BSE ने 29 अगस्त तक टाला ये काम

Jio Financial ने लगातार दूसरे दिन भी किया निराश, BSE ने 29 अगस्त तक टाला ये जरूरी काम

जियो फाइनेंशियल का शेयर सोमवार को बीएसई के एनएसई में भी सूचीबद्ध हुआ था। लेकिन कारोबार के पहले ही दिन यह बीएसई में 3.85 प्रतिशत गिर गया जो इसका निचला सर्किट स्तर था।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 22, 2023 18:04 IST
jio Financial- India TV Paisa
Photo:PTI Jio Financial

शेयर बाजार की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुआ जियो फाइनेंशियल शेयर बाजार में सोमवार को सूचीबद्ध हुआ। लेकिन इस शेयर का आगाज उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ। कंपनी के शेयर ने लगातार दूसरे दिन निवेशकों को निराश किया। आज भी यह शेयर 4.99 फीसदी टूट गया। इस बीच रिलायंस समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) को बीएसई के सभी सूचकांकों से हटाने का काम 29 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। 

देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने मंगलवार को कहा कि सूचकांक समिति ने जेएफएसएल में लगातार दो दिन तक निचला सर्किट लगने के बाद इसे सभी सूचकांकों से हटाने का काम तीन दिनों के लिए टाल दिया है। अब इसे 29 अगस्त को सूचकांकों से हटाया जाएगा। पहले जियो फाइनेंशियल का शेयर 24 अगस्त को सूचकांकों से हटाया जाने वाला था। लेकिन इसके शेयरों में दो दिन के भीतर लगातार निचला सर्किट लगने से इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। 

जियो फाइनेंशियल का शेयर सोमवार को बीएसई के एनएसई में भी सूचीबद्ध हुआ था। लेकिन कारोबार के पहले ही दिन यह बीएसई में 3.85 प्रतिशत गिर गया जो इसका निचला सर्किट स्तर था। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और इसका शेयर एक बार फिर निचले सर्किट को छू गया। बीएसई ने अपने परिपत्र में कहा कि अगर कंपनी के शेयर में निचला सर्किट अगले दो दिन भी लगता है तो फिर सूचकांक से हटाने का कदम दो दिन आगे बढ़ा दिया जाएगा। 

शेयर बाजार ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होने के बाद जियो फाइनेंशियल के सूचीबद्ध होने को ध्यान में रखते हुए इसे सूचकांक का हिस्सा बनाया था ताकि यह मूल कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव से अधिक प्रभावित न हो।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement