Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जिंदल स्टेनलेस की हुई क्रोमनी स्टील्स, कंपनी ने बची 46 प्रतिशत हिस्सेदारी 278 करोड़ रुपये में खरीदी

जिंदल स्टेनलेस की हुई क्रोमनी स्टील्स, कंपनी ने बची 46 प्रतिशत हिस्सेदारी 278 करोड़ रुपये में खरीदी

जिंदल स्टेनलेस ने इससे पूर्व 1,340 करोड़ रुपये में अप्रत्यक्ष अधिग्रहण सौदे के जरिये सीएसपीएल में 54 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की थी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 17, 2024 22:53 IST, Updated : Jun 17, 2024 22:53 IST
Jindal Stainless steel
Photo:FILE जिंदल स्टेनलेस

जिंदल स्टेनलेस ने क्रोमनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (सीएसपीएल) में शेष 46 प्रतिशत हिस्सेदारी का 278 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने सोमवार को बयान में कहा कि इसके बाद सीएसपीएल 15 जून, 2024 से कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई बन गई है। बयान के अनुसार, ‘‘जिंदल स्टेनलेस ने क्रोमनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड में शेष 46 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। इस लेन-देन में कुल 278 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है, जिसमें इक्विटी हस्तांतरण और शेयरधारकों के कर्ज का भुगतान शामिल है।’’ 

1,340 करोड़ रुपये में खरीदी थी 54 प्रतिशत हिस्सेदारी

जिंदल स्टेनलेस ने इससे पूर्व 1,340 करोड़ रुपये में अप्रत्यक्ष अधिग्रहण सौदे के जरिये सीएसपीएल में 54 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की थी। सीपीएसएल के कुल अधिग्रहण की लागत जेएसएल के लिए करीब 1,618 करोड़ रुपये बैठती है। जेएसएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण कुमार खुल्बे ने कहा, ‘‘क्रोमनी में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण से हमें मूल्य श्रृंखला में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।’’ 

यह संयंत्र जल्द ही चालू होगा

इस पर टिप्पणी करते हुए, जिंदल स्टेनलेस के सीईओ, तरुण कुमार खुल्बे ने कहा, "क्रोमेनी में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण हमें मूल्य श्रृंखला में और आगे बढ़ने में मदद करेगा। चूंकि हम उम्मीद करते हैं कि यह संयंत्र जल्द ही चालू हो जाएगा, यह रणनीतिक कदम कंपनी को मजबूत घरेलू मांग को भुनाने में सक्षम करेगा, जो हर साल 7-9% की दर से बढ़ रही है। यह अधिग्रहण भारतीय स्टेनलेस स्टील बाजार में विकास को गति देने और हमारा अग्रणी स्थान बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।" मुंद्रा, गुजरात में स्थित 0.6 MTPA की कोल्ड रोलिंग मिल वाली क्रोमेनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस के उत्पाद मिश्रण में कोल्ड रोल्ड उत्पादों की क्षमता को बढ़ाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement