Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ITR refund: आईटीआर रिफंड पर मिलता है ब्याज, ये पांच जबरदस्त फायदे नहीं जानते होंगे आप

ITR refund: आईटीआर रिफंड पर मिलता है ब्याज, ये पांच जबरदस्त फायदे नहीं जानते होंगे आप

ITR refund: आयकर विभाग की ओर से दी गई तिथि के भीतर या उसके बाद आईटीआर दाखिल करने वाले करदाता आईटीआर रिफंड के लिए पात्र होते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: August 03, 2022 14:18 IST
ITR Refund - India TV Paisa
Photo:FILE ITR Refund

ITR refund: आयकर रिफंड भरने की आखिरी तारीख यानी 31 जुलाई, 2022 तक 5.44 करोड़ से ज्यादा रिटर्न दाखिल किए गए। जो करदाता किसी कारण से अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएं वो अब पेनल्टी देकर रिटर्न दाखिल कर रहे हैं। इस सब के बीच जिन लोगों ने रिटर्न दाखिल कर लिया वो अब रिफंड मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो रिफंड मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको रिफंड से जुड़ी पांच वो अहम जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे आप नहीं जानते होंगे।

  1. रिफंड पाने की पात्रताः आयकर विभाग की ओर से दी गई तिथि के भीतर या उसके बाद आईटीआर दाखिल करने वाले करदाता आईटीआर रिफंड के लिए पात्र होते हैं।
  2. आईटीआर रिफंड पर मिलता है ब्याजः अगर किसी करदाता ने 31 जुलाई 2022 की नियत तारीख के भीतर आईटीआर दाखिल किया है तो उसे 1 अप्रैल 2022 से आईटीआर रिफंड पर ब्याज मिलेगा।
  3. आईटीआर रिफंड पर ब्याज की दरः रिटर्न भरने की दी गई तारीख के भीतर आईटीआर दाखिल करले नी करदाता अपनी आईटीआर रिफंड राशि पर 0.50 प्रतिशत मासिक ब्याज के लिए पात्र होते है।
  4. आईटीआर रिफंड पर टैक्स के नियमः आईटीआर रिफंड राशि एक आय है जिसे करदाता संबंधित वित्तीय वर्ष में पहले ही रिपोर्ट कर चुका है। इसलिए आईटीआर रिफंड की रकम पर टैक्स नहीं लगता है। हालांकि, आईटीआर रिफंड राशि पर अर्जित ब्याज व्यक्ति की शुद्ध वार्षिक आय के साथ ब्याज राशि जोड़ने के बाद करदाता पर लागू आयकर स्लैब के अनुसार टैक्स लगता है।
  5. आईटीआर रिफंड पर ब्याज की गणनाः अगर कोई करदाता आईटीआर दाखिल करने के लिए दी गई तारीख के भीतर आईटीआर दाखिल करने से चूक गया है तो वह लेट फाइन देकर अपना आईटीआर दाखिल कर सकता है। हालांकि, जिसने 31 जुलाई 2022 के बाद आईटीआर फाइल किया हैए उसे 1 अप्रैल 2022 से आईटीआर रिफंड पर ब्याज नहीं मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement