Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लाखों के पैकेज के बावजूद इस सेक्टर में इस्तीफों की बारिश, लेकिन नए प्रोफेशनल्स के लिए बन रहे मौके

लाखों के पैकेज के बावजूद इस सेक्टर में इस्तीफों की बारिश, लेकिन नए प्रोफेशनल्स के लिए बन रहे मौके

नैसकॉम के अनुसार हाल की तिमाहियों में दुनियाभर की कंपनियों से डिजिटलीकरण की मांग बढ़ने से कई कंपनियों ने 20 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की सूचना दी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 15, 2022 16:34 IST
IT Sector- India TV Paisa
Photo:PTI

IT Sector

Highlights

  • आईटी सेक्टर में इस्तीफों की संख्या अपने चरम पर है
  • आईटी सेक्टर में नौकरी छोड़ने वालों की संख्या में स्थिर है
  • कंपनियों ने 20 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की सूचना दी

मुंबई। दुनिया भर में भारतीय मेधा का लोहा मनवाने वाले आईटी सेक्टर में इस्तीफों की संख्या अपने चरम पर है। आईटी उद्योग के निकाय नैसकॉम ने मंगलवार को कहा कि देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में नौकरी छोड़ने की दर संभवत: अपने चरम को छू चुकी है। 

नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के उपाध्यक्ष कृष्णन रामानुजम ने कहा कि अगर दिसंबर तिमाही में शीर्ष 10 आईटी कंपनियों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो ऐसा लगता है कि नौकरी छोड़ने वालों की संख्या में यदि कमी नहीं है, तो भी यह स्थिर है। 

आईटी कंपनी टीसीएस में व्यापार और प्रौद्योगिकी सेवाओं के प्रमुख रामानुजम ने नैसकॉम की रणनीतिक समीक्षा संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उम्मीद है कि आईटी क्षेत्र में हम इस समस्या के चरम को छू चुके हैं और आगे स्थिति बेहतर होगी।’’ 

नैसकॉम के अनुसार हाल की तिमाहियों में दुनियाभर की कंपनियों से डिजिटलीकरण की मांग बढ़ने से कई कंपनियों ने 20 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की सूचना दी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement