Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा ये सरकारी शेयर, मार्केट कैप में Bajaj Auto, Tata Steel और M&M को पछाड़ा

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा ये सरकारी शेयर, मार्केट कैप में Bajaj Auto, Tata Steel और M&M को पछाड़ा

IRFC के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और इसका मार्केट कैप निफ्टी 50 की कई बड़ी कंपनियों से भी ज्यादा हो गया है।

Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: January 19, 2024 23:00 IST
ट्रेन- India TV Paisa
Photo:FILE बुलेट ट्रेन

रेलवे की स्टॉक्स में तूफानी तेजी जारी है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी आईआरएफसी लिमिटेड शुक्रवार को 9 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर 160 पर बंद हुआ है। पिछले 9 में से 8 कारोबारी सत्र में शेयर में तेजी देखी गई है। इस कारण से शेयर का भाव करीब 60 प्रतिशत बढ़ गया है। 

2 लाख करोड़ से पार पहुंचा मार्केट कैप 

शेयर में तेजी के कारण आईआरएफसी का मार्केट कैप 2.10  लाख करोड़ हो चुका है। इस हिसाब से देखें तो मौजूदा समय में आईआरएफसी का मार्केट कैप निफ्टी 50 की 21 कंपनियों से ज्यादा है। महिंद्र एंड महिंद्रा (2.03 लाख करोड़), बजाज ऑटो (2.02 लाख करोड़), जेएसडब्लू स्टील (1.99 लाख करोड़), एलएंडटी माइडट्री (1.65 लाख करोड़) और टाटा स्टील (1.64 लाख करोड़) के मार्केट कैप के साथ आईआरएफसी से पीछे है। 

जनवरी में शेयर में रिकॉर्ड खरीदारी 

जनवरी के महीने आईआरएफसी ने 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 2023 में शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया था। इस दौरान शेयर में 200 प्रतिशत का उछाल देखा गया था।  आईआरएफसी का आईपीओ 2021 में 26 रुपये पर आया था। इसके बाद दो वर्ष तक शेयर में कोई खास तेजी नहीं देखी गई है, लेकिन 2023 में आईपीओ प्राइस से ऊपर जाने के बाद शेयर में खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है। 

आईआरएफसी का फ्री फ्लोट कम 

आईआरएफसी एक सरकारी कंपनी है। सरकार के पास इसके 86.36 प्रतिशत शेयर हैं। इस वजह से बाजार में फ्री फ्लोट केवल 13.5 प्रतिशत का है। इस कारण से जब भी शेयर में बढ़त होती है तो ये बड़ी तेजी में बदल जाती है।  वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की सेल्स 23,892 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी को 6,337 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement