Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जल्द मिल सकता है सस्ती गैस का तोहफा, ओमान से भारत तक पाइपलाइन विस्तार की तैयारी में ईरान

जल्द मिल सकता है सस्ती गैस का तोहफा, ओमान से भारत तक पाइपलाइन विस्तार की तैयारी में ईरान

ईरान पहले ही मिडिल ईस्ट के देश ओमान तक इस नैचुरल गैस पाइपलाइन का निर्माण कर रहा है। ईरान इस पाइपलाइन को भारत में पोरबंदर तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 15, 2023 11:32 IST
gas pipeline iran- India TV Paisa
Photo:FILE gas pipeline

भारत का जल्द ही ईरान से पाइपलाइन के माध्यम से सस्ती गैस मिल सकती है। दुनिया के प्रमुख गैस उत्पादक देश ईरान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही वह समुद्र से गुजरने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को ओमान से भारत तक बढ़ाने पर विचार कर सकता है। ईरान के आर्थिक संबंधों के उप विदेश मंत्री मेहदी सफारी ने एक बयान में यह बात कही। 

सफारी ने एमवीआईआरडीसी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई की एक बैठक में कहा, कि ईरान पहले ही मिडिल ईस्ट के देश ओमान तक इस नैचुरल गैस पाइपलाइन का निर्माण कर रहा है। ईरान इस पाइपलाइन को भारत में पोरबंदर तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है। एमवीआईआरडीसी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई ने एक बयान में कहा कि सफारी इस साल 7-10 मई के बीच तेहरान में आयोजित होने वाले ’ईरान एक्सपो 2023’ के प्रचार और 11 प्रमुख श्रेणियों में व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुंबई आए थे। 

आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद भारत से कारोबार 

जिस तरह रूस पर अमेरिकी और पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के बावजूद भारत ने अपने हितों के तहत कारोबार जारी रखा है। ठीक उसी तरह आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद, भारत ईरान के शीर्ष पांच व्यापार भागीदारों में शामिल है। उन्होंने कहा, भारत को हमारा निर्यात 2022 में 60 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले दो महीनों में यह 90 प्रतिशत बढ़ा है। इसका मतलब है कि कच्चे तेल के साथ ही दूसरी वस्तुओं का व्यापार भी बढ़ रहा है। 

भारत की एनर्जी जरूरतों को पूरा करेगा ईरान 

ईरान ने कहा है कि वह भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उप-विदेश मंत्री ने कहा कि भारत आने का उनका एक मकसद ईरान के दक्षिण में स्थित चाबहार बंदरगाह को बढ़ावा देना था, ताकि इसके जरिए भारत, मध्य एशिया, कॉकेशस क्षेत्र (काला सागर और कैस्पियन सागर के बीच का क्षेत्र) और यूरोपीय बाजारों तक पहुंच कायम कर सके।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement