पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल ब्लेंडिंग (Ethanol Blending) के बाद अब सरकार डीजल (Diesel) को लेकर कच्चे तेल की निर्भरता को कम करने का प्रयास कर रही है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और दो घरेलू इंजन निर्माता कंपनियां डीजल में पांच प्रतिशत एथनॉल (Ethanol) के मिश्रण की संभावना पर काम कर रही हैं। बता दें कि अभी ये प्रक्रिया रिसर्च एवं डेवलपमेंट के फेज में है। डीजल में ब्लेंडिंग को सफल बनाने के लिए वाहन निर्माता कंपनियों को भी इस ब्लेंडेड डीजल के अनुकूल इंजनों को बाजार में पेश करना होगा।
इंडियन ऑयल विकसित कर रहा है ब्लेंडेड डीजल
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी के निदेशक (शोध एवं विकास) एस एस वी रामकुमार ने कहा कि डीजल में एथनॉल मिश्रण का परीक्षण प्रयोगशाला में और दो इंजन विनिर्माताओं के शोध एवं विकास केंद्रों में चल रहा है। वाहन विनिर्माताओं के निकाय सियाम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘दो प्रमुख भारतीय हेवी-ड्यूटी डीजल इंजन विनिर्माता, इंडियन ऑयल और एक अन्य तेल विपणन कंपनी के साथ डीजल में पांच प्रतिशत एथनॉल मिश्रण पर काम कर रहे हैं।’’
फिलहाल इंजनों को लेकर संशय
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में एक प्रमुख आशंका यह है कि मिश्रण में ईंधन इंजेक्टर के साथ कुछ समस्याएं आ सकती हैं। रामकुमार ने कहा, ‘‘इसलिए हम उत्सुकता से प्रयोग कर रहे हैं और एथनॉल मिश्रण के प्रभाव को देख रहे हैं। मुझे लगता है कि अगले छह माह में आपको हमारी ओर से इस बारे में कुछ बताया जाएगा।’’
पेट्रोल में 10 प्रतिशत की ब्लेंडिंग की अनुमति
फिलहाल पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाया जाता है और सरकार 2025 तक इस मात्रा को दोगुना करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि डीजल में एथनॉल मिलाना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश के परिवहन क्षेत्र में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन है। रामकुमार ने कहा कि बताया कि मौजूदा वाहनों में ई-20 ईंधन के इस्तेमाल पर अध्ययन लगभग पूरे होने वाले हैं, लेकिन दीर्घावधि का परीक्षण इस साल जुलाई तक ही पूरा हो पाएगा।