Adani Group Results: अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लि.का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 80 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,119.38 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,177.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) की कुल आय जून, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,631.23 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,526.19 करोड़ रुपये थी।
कमाई बढ़ीं और खर्च में आई कमी
कंपनी का खर्च घटकर आलोच्य तिमाही में कम होकर 4,065.24 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,438.32 करोड़ रुपये था। अगर हम अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 44.41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 676.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि खर्चों में कमी आने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 468.74 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 25,809.94 करोड़ रुपये पर आ गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 41,066.43 करोड़ रुपये थी।
ग्रुप ने दी जानकारी
बीती तिमाही में कंपनी का खर्च घटकर 24,731.42 करोड़ रुपये पर आ गया जो साल भर पहले की समान अवधि में 40,433.96 करोड़ रुपये रहा था। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि यह नतीजा समूह की मजबूत परिचालन एवं वित्तीय उपलब्धियों को परिलक्षित करता है। अडाणी ने कहा कि यह परिणाम न केवल नए एवं महत्वपूर्ण ढांचागत कारोबार के सृजन एवं संवर्द्धन के हमारे इतिहास को रेखांकित करता है बल्कि विविध कारोबारों के भावी मूल्य एवं वृद्धि संभावनाओं पर भी बल देता है। उन्होंने इस प्रदर्शन में अडाणी एयरपोर्ट्स, अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज, डेटा सेंटर और अडाणी रोड्स जैसे नए कारोबार की भूमिका प्रमुख रहने का भी जिक्र किया।
ये भी पढ़ें: अडाणी ग्रुप के लौटे अच्छे दिन! अब कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने Adani Green में किया इतना बड़ा निवेश