![उत्कर्ष ओडिशा](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
ओडिशा सरकार आज बुधवार को ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ के दूसरे दिन करीब तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए कम से कम 30 समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और कृषि उद्यम जैसे क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) हेमंत शर्मा ने कहा कि बुधवार को दिन में करीब 30 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे ओडिशा में तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा।
मंगलवार को आया 4.50 लाख करोड़ का निवेश
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद दूसरे सत्र के दौरान कुछ अन्य कंपनियों के साथ समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। व्यापार शिखर सम्मेलन के पहले दिन मंगलवार को ओडिशा सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 54 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, जिन्होंने राज्य में 4.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का संकल्प किया है। अधिकारियों ने बताया कि अक्षय ऊर्जा कंपनी अवाडा ग्रुप ने ‘फ्लोटिंग सोलर’ और ‘पंप स्टोरेज’ सहित अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 20,700 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए राज्य के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दो दिवसीय उत्कर्ष ओडिशा सम्मेलन का उद्घाटन किया था।
अडानी ग्रुप करेगा 2.3 लाख करोड़ रुपये निवेश
‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ में अडानी ग्रुप ने ओडिशा में बिजली, सीमेंट, औद्योगिक पार्क, एल्युमीनियम और शहर गैस विस्तार में अगले पांच साल में 2.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। अडानी ग्रुप के एक बयान के अनुसार, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (APSEZ) के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की और अगले पांच वर्षों में ओडिशा में निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।