Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Inox India IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, जानिए कब से खुल रहा है आईपीओ

Inox India IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, जानिए कब से खुल रहा है आईपीओ

Inox India IPO: आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 14 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर तक खुलेगा। इस लॉट साइज 22 शेयरों का है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Dec 11, 2023 8:09 IST, Updated : Dec 11, 2023 8:09 IST
INOX IPO
Photo:FILE INOX IPO

Inox India IPO के प्राइस बैंड का ऐलान कंपनी की ओर से कर दिया गया है। 14 दिसंबर को खुलने वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 627 रुपये से लेकर 660 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में आम निवेशक 18 दिसंबर तक बोली लगा पाएंगे। इसकी एंकर बुक आईपीओ खुलने से ठीक एक दिन पहले 13 दिसंबर को ओपन होगी। 

Inox India IPO की डिटेल

आईनॉक्स इंडिया आईपीओ का इश्यू साइज 1,459.32 करोड़ रुपये होने वाला है। ये आईपीओ पूरा ओएफएस है। इसमें करीब 2.21 करोड़ शेयर निवेशकों की ओर से बिक्री किए जाएंगे। इस ओएफएस में प्रमोटर सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन और इशिता जैन,मंजू जैन, लता रूंगटा, भारती शाह, कुमुद गंगवाल, सुमन अजमेरा और रजनी मोहट्टा भाग लेने वाले हैं। बता दें, ओएफएस के तहत पैसा सीधा प्रमोटरों और निवेशकों के खाते में जाता है। 

Inox India IPO लॉट साइट 

आईनॉक्स इंडिया आईपीओ का लॉट साइज 22 शेयरों का तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट की बोली लगाने के लिए कुल 14,520 रुपये की बोली लगानी होगी। इस आईपीओ में अधिकतम 13 लॉट्स या 286 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है ये दो लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकती। 

Inox India का कारोबार

आईनॉक्स इंडिया क्रायोजेनिक उपकरण बनाती है। साथ ही  क्रायोजेनिक समाधानों के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण और उपकरणों और प्रणालियों की स्थापना में समाधान प्रदान करती है। वित्त वर्ष 2022-23 में  कंपनी के मुनाफे में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और यह 152 रुपये के करीब रहा था, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 130 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की आय 965 करोड़ रुपये थी, जो कि एक वित्त वर्ष पहले 782 करोड़ रुपये थी। कंपनी पर कर्ज 8.99 करोड़ रुपये का है, जो कि पहले 54 करोड़ से भी ज्यादा का था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement