Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना की चपेट में आ चुकी रियल एस्टेट इंडस्ट्री को बजट में मिला बूस्टर डोज, खोले जाएंगे 50 नए हवाई अड्डे

Infra Budget 2023: कोरोना की चपेट में आ चुकी रियल एस्टेट इंडस्ट्री को बजट में मिला बूस्टर डोज, खोले जाएंगे 50 नए हवाई अड्डे

Infra Budget 2023: भारत सरकार कोरोना के चलते नुकसान में चल रहे रियल एस्टेट को बूस्ट करने की मुड में नजर आ रही है। यही वजह है कि बजट में इंफ्रा सेक्टर पर अधिक जोर दे रही है। निर्मला सीतारमण ने इस सेक्टर के लिए पिछले साल भी हजारों करोड़ रुपये दिए थे।

Written By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: February 01, 2023 11:45 IST
कोरोना की चपेट में आ चुकी रियल एस्टेट इंडस्ट्री को बजट- India TV Paisa
Photo:INDIA TV कोरोना की चपेट में आ चुकी रियल एस्टेट इंडस्ट्री को बजट

Infra Budget 2023: रियल सेक्टर ग्रोथ किसी देश की अर्थव्यवस्था में डायरेक्ट ग्रोथ करने में एक बड़ा योगदान देता है। निर्मला सीतारमण ने गरीब लोगों को घर बनाने के लिए पीएम आवास योजना के तहत 79,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सरकार ने इस योजना के लिए 66% फंड की बढ़ोतरी की है। शहरी और संरचना के विकास के लिए सरकार प्रोत्साहन योजना चलाएगी। शहर में साफ-सफाई को पहले से बेहतर बनाने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। हवाई यात्रा को आसान बनाने के लिए 50 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। अब नगर निगम बॉन्ड ला सकते हैं। बता दें,  यह सेक्टर वर्तमान में 50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देते हुए और 200 से अधिक सहायक क्षेत्रों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करते हुए देश की अर्थव्यवस्था में लगभग 7% का योगदान देता है।

पिछले साल भी सरकार ने इस सेक्टर में डाली थी जान

बजट 2022 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, और 80 लाख घरों के निर्माण से किफायती आवास की सुविधा मुहैया कराने की बात कही गई थी। हालांकि, निम्न और मध्यम आय वर्ग के घर खरीदारों के लिए कोई प्रोत्साहन नहीं था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को यह भी कहा था कि शहरी क्षेत्रों में मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए किफायती आवास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार सभी भूमि और निर्माण संबंधी स्वीकृतियों के लिए आवश्यक समय को कम करने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम करेगी।

नए लॉन्चिंग में 101% की वृद्धि

'रियल इनसाइट रेजिडेंशियल -एनुअल राउंड-अप 2022' शीर्षक वाली एक हालिया प्रॉपटाइगर रिपोर्ट में बताया गया था कि 2021 में 2,05,940 की तुलना में 2022 में 3,08,940 घरों की बिक्री हुई थी। इसके अतिरिक्त, नए लॉन्चिंग में 101% की वृद्धि हुई। पिछले वर्ष में लॉन्च की गई 2,14,400 नई इकाइयों की तुलना में 2022 में 4,31,510 नई इकाइयाँ लॉन्च की गई थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement