Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इन्फोसिस का मेगा रिक्रूटमेंट प्लान!, FY2025 में 20,000 नए ग्रेजुएट की भर्ती रिज्यूमे रखें तैयार, जानें पूरी बात

इन्फोसिस का मेगा रिक्रूटमेंट प्लान!, FY2025 में 20,000 नए ग्रेजुएट की भर्ती रिज्यूमे रखें तैयार, जानें पूरी बात

इंफोसिस के सीएफओ जयेश संघराजका ने कहा कि पिछली कई तिमाहियों में हम चुस्त भर्ती आधार पर आगे बढ़े हैं। हम कैंपस के अंदर और बाहर से फ्रेशर्स को नियुक्त करते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 19, 2024 7:08 IST, Updated : Jul 19, 2024 7:08 IST
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में 11,900 फ्रेशर्स को नियुक्त किया था।
Photo:REUTERS कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में 11,900 फ्रेशर्स को नियुक्त किया था।

देश और दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस से अच्छी खबर है। कंपनी ने कहा है कि वह वित्तीय वर्ष 2025 में 20,000 तक फ्रेश ग्रेजुएट की भर्ती करेगी। इस अनाउंसमेंट के बाद हाल ही में और आने वाले कॉलेज ग्रेजुएट्स को आईटी जॉब ऑफर में कमी के बाद उम्मीद जगी है। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, इससे पहले कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में 11,900 फ्रेशर्स को नियुक्त किया था, जो वित्त वर्ष 23 में नियुक्त 50,000 से अधिक फ्रेशर्स से 76 प्रतिशत कम है।

कर्मचारियों का उपयोग 85% पर है

खबर के मुताबिक, इंफोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जयेश संघराजका ने बीते गुरुवार को कंपनी के नतीजे जारी करने के मौके पर कहा कि पिछली कई तिमाहियों में हम चुस्त भर्ती आधार पर आगे बढ़े हैं। हम कैंपस के अंदर और बाहर से फ्रेशर्स को नियुक्त करते हैं। इस तिमाही में 2000 लोगों की नेट गिरावट आई। यह पिछली तिमाहियों की तुलना में कम थी। हमारा उपयोग पहले से ही 85 प्रतिशत पर है, इसलिए अब हमारे पास बहुत कम गुंजाइश बची है। जैसे ही हम डेवलपमेंट देखेंगे, हम भर्ती पर विचार करेंगे।

आईटी कंपनियों ने में भर्तियों का हाल

सीएफओ ने कहा कि हम इस साल 15,000-20,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम विकास को कैसे देखते हैं। इस बीच, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) वित्त वर्ष 2025 में लगभग 40,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करेगी। इनमें से इसने पहली तिमाही में करीब 11,000 ट्रेनी को नियुक्त किया है।

पहली तिमाही तक, इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या में लगातार छठी तिमाही में 1,908 की गिरावट आई। इसकी तुलना में, टीसीएस जैसी कंपनियों ने शुद्ध आधार पर 5,452 कर्मचारी जोड़े। एचसीएल टेक के कर्मचारियों की संख्या में वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में क्रमिक रूप से 8,080 की गिरावट आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement