Mutual Fund Inflow: स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में हाल के दिनों में गिरावट देखी गई है। इसका असर स्मॉलकैप और मिडकैप म्यूचुअल फंड्स देखने को मिला है और मासिक आधार पर इसमें गिरावट देखने को मिली है। एम्फी के डेटा के मुताबिक, फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 26,866 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इस कारण कुल इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का एयूएम 23.12 लाख करोड़ हो गया है।
स्मॉलकैप फंड्स: फरवरी में स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में कुल 2,922 करोड़ रुपये का निवेश आया है। यह जनवरी के 3,257 करोड़ रुपये के इनफ्लो से 10 प्रतिशत कम है। स्मॉलकैप फंड्स का कुल एयूएम 2.49 लाख करोड़ हो गया है।
मिडकैप फंड :फरवरी में मिडकैप फंड में इनफ्लो मासिक आधार पर 12 प्रतिशत कम हुआ है। बीते महीने कुल 1,808 करोड़ रुपये का फंड मिडकैप फंड में आया था। मिडकैप फंड की एयूएम बढ़कर 2.95 लाख करोड़ हो गई है।
लार्जकैप फंड: लार्जकैप फंड में फरवरी में कुल 921 करोड़ का निवेश हुआ है, जो कि जनवरी में 1,287 करोड़ रुपये था। इसका एयूएम बढ़कर 3.05 लाख करोड़ हो गया है।
मल्टीकैप फंड: मल्टीकैप फंड में फरवरी में कुल 2,414 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। यह मासिक आधार जनवरी के 3,038.67 करोड़ के निवेश से 21 प्रतिशत कम है। मल्टीकैप फंड का कुल एयूएम 1.22 लाख करोड़ है।
सेक्टोरल फंड :सेक्टोरल और थीम बेस्ड फंड में फरवरी में 11,262 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। यह जनवरी के मुकाबले 134 प्रतिशत अधिक था। वहीं, सेक्टोरल फंड का एयूएम बढ़कर 2.87 लाख करोड़ हो गया है।
ELSS Fund: टैक्स सेविंग फंड यानी ईएलएसएस में फरवरी में 339 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है। इसमें एसेट मैनेजमेंट बढ़कर 2.09 लाख करोड़ हो गया है।