Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Small और Midcap म्यूचुअल फंड्स पर कम हो रहा निवेशकों का भरोसा, निवेश में आई गिरावट

Small और Midcap म्यूचुअल फंड्स पर कम हो रहा निवेशकों का भरोसा, निवेश में आई गिरावट

Mutual Fund: स्मॉल कैप और मिड कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, थीम आधारित म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है।

Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: March 10, 2024 19:52 IST
Mutual Fund- India TV Paisa
Photo:FILE Mutual Fund

Mutual Fund Inflow: स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में हाल के दिनों में गिरावट देखी गई है। इसका असर स्मॉलकैप और मिडकैप म्यूचुअल फंड्स देखने को मिला है और मासिक आधार पर इसमें गिरावट देखने को मिली है। एम्फी के डेटा के मुताबिक, फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 26,866 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इस कारण कुल इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का एयूएम 23.12 लाख करोड़ हो गया है। 

स्मॉलकैप फंड्स: फरवरी में स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में कुल 2,922 करोड़ रुपये का निवेश आया है। यह जनवरी के 3,257 करोड़ रुपये के इनफ्लो से 10 प्रतिशत कम है। स्मॉलकैप फंड्स का कुल एयूएम  2.49 लाख करोड़ हो गया है। 

मिडकैप फंड :फरवरी में मिडकैप फंड में इनफ्लो मासिक आधार पर 12 प्रतिशत कम हुआ है। बीते महीने कुल 1,808 करोड़ रुपये का फंड मिडकैप फंड में आया था। मिडकैप फंड की एयूएम बढ़कर 2.95 लाख करोड़ हो गई है। 

लार्जकैप फंड: लार्जकैप फंड में फरवरी में कुल 921 करोड़ का निवेश हुआ है, जो कि जनवरी में 1,287 करोड़ रुपये था। इसका एयूएम बढ़कर 3.05 लाख करोड़ हो गया है। 

मल्टीकैप फंड: मल्टीकैप फंड में फरवरी में कुल 2,414 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। यह मासिक आधार जनवरी के 3,038.67 करोड़ के निवेश से 21 प्रतिशत कम है।  मल्टीकैप फंड का कुल एयूएम 1.22 लाख करोड़ है।

सेक्टोरल फंड :सेक्टोरल और थीम बेस्ड फंड में फरवरी में 11,262 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। यह जनवरी के मुकाबले 134 प्रतिशत अधिक था। वहीं, सेक्टोरल फंड का एयूएम बढ़कर 2.87 लाख करोड़ हो गया है।

ELSS Fund: टैक्स सेविंग फंड यानी ईएलएसएस में फरवरी में 339 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है। इसमें एसेट मैनेजमेंट बढ़कर 2.09 लाख करोड़ हो गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement