Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo को लगा झटका, Q2 में ₹986 करोड़ का घाटा, जानें वजह

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo को लगा झटका, Q2 में ₹986 करोड़ का घाटा, जानें वजह

इंडिगो के पास सितंबर के आखिर तक 410 विमानों का बेड़ा था। सितंबर 2023 की तिमाही में, एयरलाइन का लाभ एक साल पहले की अवधि में 188.9 करोड़ रुपये था। इंडिगो का घाटा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 746.1 करोड़ रुपये रहा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 25, 2024 21:37 IST, Updated : Oct 25, 2024 21:37 IST
इंडिगो ने कहा कि ग्राउंडेड विमानों की संख्या साल के आखिर तक 60 से कम हो जाएगी।
Photo:FILE इंडिगो ने कहा कि ग्राउंडेड विमानों की संख्या साल के आखिर तक 60 से कम हो जाएगी।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को जोरदार झटका लगा है। एयरलाइन को वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में सात तिमाहियों के बाद घाटे में चल रही इंडिगो ने शुक्रवार को सितंबर तिमाही में विमानों के खड़े होने और ईंधन की बढ़ती लागत के चलते 986.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडिगो, जो 400 से अधिक विमान रखने वाली भारत की पहली एयरलाइन भी बन गई है, ने कहा कि उसके खड़े विमानों की संख्या 70 के मध्य से घटकर 60 के उच्च स्तर पर आ गई है। साल के आखिर तक यह 60 के नीचे आ जाएगी।

सितंबर के आखिर तक था 410 विमानों का बेड़ा

खबर के मुताबिक, इंडिगो के पास सितंबर के आखिर तक 410 विमानों का बेड़ा था। सितंबर 2023 की तिमाही में, एयरलाइन का लाभ एक साल पहले की अवधि में 188.9 करोड़ रुपये था। इंडिगो का घाटा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 746.1 करोड़ रुपये रहा। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन की वृद्धि और विस्तार जारी रहा, क्योंकि दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर इसकी आय 14.6 प्रतिशत बढ़कर 17,800 करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि हमारी ग्राउंडेड विमानों की संख्या और संबंधित लागत में कमी आनी शुरू हो गई है। प्रैट एंड व्हिटनी इंजन की समस्याओं के मद्देनजर, एयरलाइन ने कई विमानों को ग्राउंड किया है।

ग्राउंडेड विमानों की संख्या घटेगी

इंडिगो के मुख्य वित्तीय अधिकारी गौरव नेगी ने कहा कि ग्राउंडेड विमानों की संख्या साल के आखिर तक 60 से कम हो जाएगी और अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत तक 40 तक कम हो जाएगी। एल्बर्स ने कहा कि खासतौर से तैयार बिजनेस क्लास को दिल्ली-मुंबई रूट पर शुरू किया जाएगा और बाद में, यह 40 से अधिक विमानों के बेड़े के साथ 12 मेट्रो मार्गों पर उपलब्ध होगा। इंडिगो इस वित्तीय वर्ष में और अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सेवाएं शुरू करेगी।

 ईंधन की लागत 12. 8 प्रतिशत बढ़ी

इंडिगो ने कहा कि ईंधन की लागत दूसरी तिमाही में 12. 8 प्रतिशत बढ़कर 6,605. 2 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5,856 करोड़ रुपये थी। विमान और इंजन का किराया दूसरी तिमाही में बढ़कर 763. 6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 195. 6 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कुल खर्च लगभग 22 प्रतिशत बढ़कर 18,666. 1 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही में, एयरलाइन ने 27. 8 मिलियन यात्रियों को ढोया, जो एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत अधिक था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement