Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडिगो ने एयरबस से 500 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया, एयर इंडिया को पीछे छोड़ा

इंडिगो ने एयरबस से 500 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया, एयर इंडिया को पीछे छोड़ा

इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘वर्ष 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 अतिरिक्त विमानों के पक्के ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान हो चुके हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: June 19, 2023 20:50 IST
एयरबस - India TV Paisa
Photo:PTI एयरबस

सस्ती विमानन सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो ने यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस को 500 विमानों की आपूर्ति का पक्का ऑर्डर देने की सोमवार को घोषणा की। यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है। हालांकि, इस सौदे के वित्तीय पहलुओं का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है। साल की शुरुआत में टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने भी एयरबस और बोइंग को सम्मिलित रूप से 470 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया था। 

फिलहाल 300 से अधिक विमान

इंडिगो के बेड़े में फिलहाल 300 से अधिक विमान हैं। हालांकि, इसने पहले भी 480 विमानों के ऑर्डर दिए थे लेकिन अभी तक उनकी आपूर्ति नहीं हो पाई है। इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘वर्ष 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 अतिरिक्त विमानों के पक्के ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान हो चुके हैं जिनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जाएगी।’’ इंडिगो के नए विमान ऑर्डर में ए320 नियो, ए321 नियो और ए321 एक्सएलआर विमान शामिल हैं। 

देश में तेजी से बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या 

आपको बता दें कि देश में तेजी से हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। भारत में घरेलू उड़ानों में मई महीने में 132.67 लाख लोगों ने यात्रा की, जो पिछले वर्ष समान महीने की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। डीजीसीए ने कहा कि देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या एक साल पहले मई, 2022 में 114.67 लाख रही थी। किफायती एयरलाइन इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी मई, 2022 के 57.5 प्रतिशत से बढ़कर पिछले महीने 61.4 प्रतिशत हो गई। इंडिगो की उड़ानों से मई, 2023 में 81.10 लाख यात्रियों ने यात्रा की। पिछले महीने विमानन कंपनी गो फर्स्ट के लिए दिवाला कार्यवाही भी शुरू हुई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement