इंडिगो ने दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने कहा है कि यात्री घर से अपडेट लेकर ही निकलें। दिल्ली में गुरुवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में बजट एयरलाइन इंडिगो ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें। क्योंकि फ्लाइट में देरी हो सकती है।
इन यात्रियों के लिए भी जारी की एडवाइजरी
दिल्ली के अलावा कई दूसरे एयरपोर्ट्स के लिए भी इंडिगो ने एडवाइजरी जारी की है। इनमें बेंगलुरु एयरपोर्ट भी शामिल है। एयरलाइन ने कहा, 'बेंगलुरु में कोहरा होने के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है। इससे फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें।' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक दूसरी पोस्ट में इंडिगो ने कहा, 'श्रीनगर में स्नोफॉल हो रहा है। इससे फ्लाइट शेड्यूल्स प्रभावित हो सकते हैं। एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट्स का स्टेटस देख लें।'
दिल्ली में मौसम का हाल
साल के दूसरे दिन 2 जनवरी को आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, अधिकतम तापमान 20.16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 15.42 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.53 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।