Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IndiGo पैसेंजर्स से वसूल रहा Cute Fee, पैसेंजर ने पूछा सवाल तो एयरलाइन ने दिया ये जवाब, समझें क्या है यह चार्ज

IndiGo पैसेंजर्स से वसूल रहा Cute Fee, पैसेंजर ने पूछा सवाल तो एयरलाइन ने दिया ये जवाब, समझें क्या है यह चार्ज

एक वकील ने अपने एक्स पोस्ट में इंडिगो को लिखते हुए एयरलाइन से कुछ सवाल किए। एयरलाइन ने इस पर जवाब भी दिया। कई अन्य लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 20, 2024 16:47 IST, Updated : Aug 20, 2024 16:47 IST
यूजर ने नाराजगी जताते हुए "यूजर डेवलपमेंट फीस" और "एविएशन सिक्योरिटी फीस" के बारे में भी पूछा।
Photo:FILE यूजर ने नाराजगी जताते हुए "यूजर डेवलपमेंट फीस" और "एविएशन सिक्योरिटी फीस" के बारे में भी पूछा।

घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो अपने पैसेंजर्स से फ्लाइट टिकट में क्यूट फीस भी वसूल रही है। एयरलाइन की इस वसूली पर पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। पैसेंजर्स इस फीस को गैर-जरूरी बता रहे हैं। इंडिगो क्यूट फी के नाम पर 50 रुपये की वसूली कर रही है। एक वकील ने अपने एक्स पोस्ट में इंडिगो को लिखते हुए एयरलाइन से कुछ सवाल किए। एयरलाइन ने इस पर जवाब भी दिया। लोगों ने भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

पैसेंजर और एयरलाइन के बीच सवाल-जवाब

एक्स यूजर और एडवोकेट श्रेयांश सिंह ने अपने पोस्ट में लिखते हुए एयरलाइन से पूछा- प्रिय इंडिगो, यह 'क्यूट फीस' क्या है? क्या आप यूजर्स से क्यूट होने के लिए शुल्क लेते हैं? या आप इसलिए शुल्क लेते हैं क्योंकि आपको लगता है कि आपके विमान क्यूट हैं? उन्होंने नाराजगी जताते हुए "यूजर डेवलपमेंट फीस" और "एविएशन सिक्योरिटी फीस" के बारे में भी पूछा। इस सवाल का रिप्लाई एयरलाइन ने भी दिया और लिखा कि हाय, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि क्यूट चार्ज का मतलब कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट चार्ज है। यह मूल रूप से वह राशि है जो एयरपोर्ट पर इस्तेमाल की जाने वाली मेटल-डिटेक्टिंग मशीनों, एस्केलेटर और अन्य उपकरणों के इस्तेमाल के लिए ली जाती है।

नाखुश एडवोकेट श्रेयांश सिंह ने कही ये बात

जवाब से असंतुष्ट सिंह ने कहा कि क्या यह एयरपोर्ट सुरक्षा का हिस्सा नहीं है? क्या मेटल डिटेक्टर सीआईएसएफ की संपत्ति नहीं है, जो एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सरकार का एक सुरक्षा संगठन है? श्रेयांश ने कहा कि एयरपोर्ट पर इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण, जिनमें एयरपोर्ट की इमारतें भी शामिल हैं, सार्वजनिक उपयोगिता वाले बुनियादी ढांचे हैं। इनका रखरखाव हमारे द्वारा चुकाए गए टैक्स से किया जाना चाहिए।

लोगों ने दिए अजब-गजब कमेंट्स

इस वायरल पोस्ट पर कई कमेंट्स आए हैं और कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इसमें कुछ लोगों ने उस व्यक्ति का पक्ष लिया, वहीं कुछ ने एयरलाइन के प्रति समर्थन दिखाया। एक पैसेंजर ने कहा कि आश्चर्य है कि पेट्रोल पंपों पर ईंधन नोजल के लिए अगला उपयोग शुल्क क्या होगा। ओह सॉरी, मुझे उन्हें इस तरह के विचार नहीं देने चाहिए। एक ने कहा- सांस लेने के शुल्क के बारे में क्या? यात्री एयरपोर्ट और विमान में ऑक्सीजन ले रहा है? टैक्स का ब्रेकअप कहां है?

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement