अगर आपको आगे फ्लाइट से सफर करना है तो अभी आपके लिए सुनहरा मौका है। घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने शु्क्रवार को एक शानदार ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की है जिसमें आप सिर्फ 1199 रुपये शुरुआती किराये (सभी शुल्क सहित) के साथ हवाई सफर कर सकते हैं। यह किराया डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए है। इंडिगो ने इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग पर भी फायदा ले सकते हैं। आप महज 5199 रुपये शुरुआती किराये के साथ विदेश की यात्रा कर सकते हैं। किराया विभिन्न शहरों के लिए अलग होगा।
फ्लाइट्स की बुकिंग आज से शुरू
ऑफर के तहत फ्लाइट्स की बुकिंग 29 नवंबर 2024 से लेकर 2 दिसंबर 2024 तक की जा सकती है। फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर की जा सकती है। इसके अलावा, आप इंडिगो मोबाइल ऐप या इंडिगो 6ESkai या इंडिगो व्हाट्सएप के जरिये भी बुकिंग कर सकते हैं। इस ब्लैक फ्राइडे सेल ऑफर के तहत की गई बुकिंग पर आप 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच सफर कर सकते हैं।
ऑफर के साथ यह बेनिफिट भी
ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत फ्लाइट टिकट बुकिंग के अलावा, एयरलाइन कंपनी कुछ एडिशनल बेनिफिट भी दे रही है। इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट से सफर के लिए प्री-पेड अतिरिक्त सामान (15 किग्रा, 20 किग्रा और 30 किग्रा) पर फ्लैट 15% की छूट दे रही है। फास्ट फॉरवर्ड पर 50% तक की छूट है। सीट सलेक्शन डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 99 रुपये से शुरू होता है। डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 159 रुपये पर यात्रा सहायता उपलब्ध है।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
अगर आप इस सेल के तहत फ्लाइट बुक करने वाले हैं तो आपको एयरलाइन की तरफ से कही गई कुछ खास बातों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन का कहना है कि यह ऑफर सभी इंडिगो नॉन-स्टॉप और कनेक्टिंग उड़ानों के लिए मान्य है और कोडशेयर उड़ानों पर लागू नहीं होता है। डिस्काउंट एयरपोर्ट के शुल्कों और सरकारी टैक्स और चार्जेंज पर लागू नहीं है। यह ऑफ़र नॉन-ट्रांसफरेबल, नॉन-एक्सचेंज, नॉन-रिफंडेबल और नकद के लिए नॉन-रिडीमेबल है। इंडिगो के मानक नियमों और शर्तों के अनुसार ऑफ़र के तहत बुक की गई उड़ान और संशोधित उड़ान के बीच लागू परिवर्तन शुल्क और किसी भी किराए के अंतर का भुगतान करके यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है।