Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Indigo की हवाई टिकट पर अब 1000 रुपये तक की बचत, कंपनी के इस फैसले से यात्रियों के बचेंगे पैसे

Indigo की हवाई टिकट पर अब 1000 रुपये तक की बचत, कंपनी के इस फैसले से यात्रियों के बचेंगे पैसे

इंडिगो की ओर से जारी बयान के अनुसार, एटीएफ की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहता है। इसलिए हम कीमतों या बाजार स्थितियों में किसी भी बदलाव से निपटने के लिए अपने किराये और उसके घटकों को समायोजित करना जारी रखेंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 04, 2024 17:19 IST, Updated : Jan 04, 2024 18:36 IST
Indigo
Photo:PTI इंडिगो

Indigo विमान का हवाई टिकट बुक करने पर अब आप 1000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। दरअसल, एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने विमान ईंधन की कीमतों में कमी के बाद गुरुवार से ईंधन शुल्क वसूलना बंद करने की घोषणा की है। इससे हवाई किराये में 1,000 रुपये तक की कमी आएगी। एयरलाइन ने एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में उछाल के बाद छह अक्टूबर, 2023 से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था। दूरी के आधार पर ईंधन शुल्क की मात्रा 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक तय की गई थी। एयरलाइन ने कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में हालिया कटौती के बाद चार जनवरी से विमान टिकट पर ईंधन शुल्क हटा दिया गया है। 

पिछले साल ईंधन शुल्क लगाने का लिया था फैसला

ईंधन किसी एयरलाइन की परिचालन लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इंडिगो ने पिछले साल एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए ईंधन शुल्क लगाने की घोषणा की थी। यह कदम उठाने वाली वह पहली विमानन कंपनी थी। यदि उड़ान की दूरी 500 किलोमीटर तक हो तो प्रत्येक यात्री से 300 रुपये का ईंधन शुल्क लिया जाता था और 501-1,000 किलोमीटर की दूरी के लिए यह राशि 400 रुपये थी। ईंधन शुल्क 1,001-1,500 किलोमीटर के लिए 550 रुपये, 1,501-2,500 किलोमीटर के लिए 650 रुपये और 2,501-3,500 किलोमीटर के लिए 800 रुपये था। 

इतनी दूरी की यात्रा पर 1000 रुपये की बचत 

वहीं 3,501 किलोमीटर तथा उससे अधिक के लिए यह राशि 1,000 रुपये थी। ईंधन शुल्क हटने से इंडिगो की विमान टिकट की कुल कीमत कम से कम 300 रुपये से 1,000 रुपये तक कम हो जाएगी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले महीने लोकसभा को सूचित किया था कि हवाई किराया सरकार द्वारा न तय और न ही विनियमित किया जाता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement