Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय यूजर्स को इस तारीख से देना होगा 8 डॉलर प्रति महीने, मस्क ने किया ऐलान

भारतीय यूजर्स को इस तारीख से देना होगा 8 डॉलर प्रति महीने, मस्क ने किया ऐलान, इन देशों में शुरु हो चुका है सब्सक्रिप्शन मॉडल

Twitter Subscription: Elon Musk ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से कंपनी में खलबली का माहौल है। कुछ देशों में कंपनी ने 8 डॉलर प्रति महीने के सब्सक्रिप्शन मॉडल की शुरुआत कर दी है। अब बारी भारत की है।

Edited By: India TV Business Desk
Published : Nov 06, 2022 21:44 IST, Updated : Nov 06, 2022 22:00 IST
भारतीय यूजर्स को इस तारीख से देना होगा 8 डॉलर प्रति महीने
Photo:AP भारतीय यूजर्स को इस तारीख से देना होगा 8 डॉलर प्रति महीने

Twitter Subscription: एलन मस्क (Elon Musk) ने रविवार को पुष्टि की कि नई ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Subscription) सेवा ब्लू टिक के साथ भारत में एक महीने से भी कम समय में उपलब्ध होगी, यानी भारत में भी अगले एक महीने के भीतर ब्लू टिक यूजर्स के लिए 8 डॉलर का नियम लागू हो जाएगा। कंपनी ने पहले ही एप्पल आईओएस यूजर्स के लिए ट्विटर सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जो वेरिफिकेशन (सत्यापन) और अन्य लाभ प्रदान करता है।

ऐसे में एक ट्विटर फॉलोअर ने एलॉन मस्क को टैग करते हुए पूछा कि हम भारत में ट्विटर ब्लू रोल आउट की उम्मीद कब कर सकते हैं, तो टेस्ला के सीईओ ने जवाब दिया कि उम्मीद है, एक महीने से भी कम समय में।

GST को लेकर पूछा सवाल

प्रभु नाम के यूजर ने ट्वीट किया, "सुपर, यह तेज है! आगे देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि यह 649 रुपये या उससे अधिक का हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसमें जीएसटी शामिल है और क्या उसके लिए भारत में 10 डॉलर के करीब खर्च करने होंगे।"

ये ट्वीट हुए वायरल

  1. एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की कि कीमत क्रय शक्ति समानता के अनुसार होगी, इसलिए हम जीएसटी के बाद 199 रुपये की उम्मीद कर सकते हैं। मस्क ने हालांकि यह नहीं बताया कि ट्विटर अपनी नई ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए भारतीय यूजर्स से कितना शुल्क लेगा।
  2. ऐप स्टोर पर लेटेस्ट अपडेट में उल्लेख किया गया है कि उपयोगकर्ताओं को ट्विटर पर सत्यापित होने के लिए नए ब्लू प्लान के लिए भुगतान करना होगा। ठीक उसी तरह जैसे मशहूर हस्तियों, कंपनियों और राजनेताओं के खातों में आप ब्लू टिक दखते हैं।
  3. ट्विटर के उत्पाद प्रबंधक एस्थर क्रॉफर्ड ने पुष्टि की कि योजना अभी तक शुरु नही हुई है, लेकिन कुछ उपयोगकर्ता हमें अपडेट करते हुए देख सकते हैं, क्योंकि हम वास्तविक समय में परिवर्तनों का परीक्षण कर रहे हैं और उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं।
  4. एक ट्विटर यूजर्स ने कहा कि ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर चुनिंदा देशों में 7.99 डॉलर प्रति माह के लिए संशोधित ट्विटर ब्लू लॉन्च किया है। ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए 8 डॉलर चार्ज करने पर, मस्क ने पहले कहा था, मुझे पूरे दिन ट्रैश करें, लेकिन इसकी कीमत 8 डॉलर ही होगी।

इन देशों में चालू हुई सब्सक्रिप्शन सर्विस

ट्विटर ने जानकारी दी कि वेरिफिकेशन के साथ ट्विटर ब्लू फिलहाल में अमेरिका (US), कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम (UK) में iOS पर उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement