Railway Income Coincident: भारतीय रेलवे की कमाई का आंकड़ा आ गया है। रेलवे इस बार फिर से मुनाफे में है। वित्त वर्ष 2022-23 में 2.40 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व आया है। यह आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 49,000 करोड़ रुपये अधिक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1 फरवरी को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही थी, तब उन्होंने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे। ये राशि 2013-14 की तुलना में 9 गुना अधिक थी। यानि कि मोदी सरकार के आने के बाद से रेल बजट में 9 गुना वृद्धि देखी गई है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि 2022-23 में माल ढुलाई से राजस्व बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो इससे पिछले साल की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत अधिक है।
राजस्व सालाना आधार पर 61 प्रतिशत वृद्धि
भारतीय रेल का यात्री राजस्व सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 63,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बयान में आगे कहा गया कि तीन वर्षों के बाद भारतीय रेलवे अपने पेंशन व्यय को पूरा करने में सक्षम हो गया है। पिछले वर्षों के दौरान रेलवे ने अपने पेंशन उत्तरदायित्व के कुछ हिस्से को वहन करने के लिए वित्त मंत्रालय से संपर्क किया था। राजस्व बढ़ने तथा खर्चों को कम करने के प्रयासों से परिचालन अनुपात 98.14 प्रतिशत पर लाने में मदद मिली है। यह संशोधित लक्ष्य के अनुरूप है। बयान के अनुसार सभी राजस्व व्यय को पूरा करने के बाद रेलवे ने आंतरिक स्रोतों से पूंजी निवेश को लेकर 3,200 करोड़ रुपये अर्जित किये।
रेलवे फिल्मों की शूटिंग से भी बना रहा पैसा
पश्चिम रेलवे को फिल्मों की शूटिंग से 1.64 करोड़ मिले हैं। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्थानों पर 20 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की गई थी, जिनमें फीचर फिल्में, वेब सीरीज, टीवी कमर्शियल एडवरटाइजमेंट, टीवी सीरियल आदि शामिल हैं। पश्चिमी रेलवे ने फिल्म शूटिंग के लिए अपने विभिन्न परिसरों और रेल डिब्बों को उपलब्ध करा कर 1.64 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में पश्चिम रेलवे को 67 लाख रुपये की आमदनी हुई थी। वहीं रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह एक करोड़ और वर्ष 2018-19 के दौरान 1.31 करोड़ रुपये से अधिक रहा था, जबकि वर्ष 2020-2021 में कोविड महामारी के कारण इसमें गिरावट देखी गई थी।
ये भी पढ़ें: आपके एक साल की CTC के बराबर है पायलट की मंथली सैलरी, Air India में काम करने वालों को कंपनी दे रही मोटा पैकेज