Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Indian Bank का नेट प्रॉफिट रहा धमाकेदार, चौथी तिमाही में 55% की छलांग, टोटल इनकम भी शानदार

Indian Bank का नेट प्रॉफिट रहा धमाकेदार, चौथी तिमाही में 55% की छलांग, टोटल इनकम भी शानदार

वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 9 प्रतिशत बढ़कर 6,015 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 23 की मार्च तिमाही में 5,508 करोड़ रुपये थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: May 06, 2024 17:29 IST
 इंडियन बैंक के शेयर 535.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। - India TV Paisa
Photo:FILE इंडियन बैंक के शेयर 535.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता इंडियन बैंक ने 2023-24 की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ में 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,247 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में बैंक को 1,447 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। FY24 की मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर 16,887 करोड़ रुपये हो गई, जो FY23 की चौथी तिमाही में 14,238 करोड़ रुपये थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 9 प्रतिशत बढ़कर 6,015 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 23 की मार्च तिमाही में 5,508 करोड़ रुपये थी।

पूरे 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए शुद्ध लाभ

खबर के मुताबिक, पूरे 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए, शुद्ध लाभ सालाना 53 प्रतिशत बढ़कर 8,063 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 5,282 करोड़ रुपये था। FY24 के लिए कुल आय बढ़कर 63,482 करोड़ रुपये हो गई, जो FY23 में 52,085 करोड़ रुपये थी। इंडियन बैंक के शेयर 535.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर पिछले बंद के मुकाबले 1.44 प्रतिशत नीचे है।

12 रुपये डिविडेंड देने का भी ऐलान

इंडियन बैंक ने जानकारी दी है कि बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 12 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। 15 जून 2024 को होने वाली असाधारण आम बैठक में अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड की रकम निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में बैक का ग्रॉस NPA घटकर 3.95 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.95 प्रतिशत था। इसी तरह बैंक का नेट एनपीए भी घटकर 0.43 प्रतिशत पर आ गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 0.90 प्रतिशत पर था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement