5 साल बाद अगर कोई अयोध्या जाएगा, तो वह इस शहर को पहचान नहीं पाएगा। अयोध्या दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी संवाद (India Tv Samvaad 2024) के मंच पर यह बात कही। इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने जनता के सवालों का खुलकर जवाब दिया। योगी ने बताया कि अगले 10 साल के अंदर अकेल अयोध्या में 1 लाख करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में स्थापित किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि अयोध्या के डेवलपमेंट को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा।
10 साल पहले किसी ने नहीं की थी इस विकास की कल्पना
सीएम योगी ने कहा, 'आज से 10 साल पहले किसी ने यह कल्पना नहीं की थी कि अयोध्या में 4 लेन की सड़क होगी। इससे पहले यह कल्पना नहीं थी कि अयोध्या में रेलवे की डबल लाइन होगी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन सकता है। सरयू नदी में क्रूज सेवा प्रारंभ हो सकती है। लेकिन आज यह सब वास्तविक है, हकीकत है। जो व्यक्ति 5 साल बाद अयोध्या जाएगा, वह अयोध्या को पहचान नहीं पाएगा। जर्जर भवन सब गायब हैं। अच्छे खासे एक जैसी डिजाइन के भवन बन गए हैं। मल्टी लेवल पार्किंग बनी है। 821 एकड़ जमीन में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है। अब तक अयोध्या से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के बाद कोलकाता और बेंगलुरु को जोड़ा जा चुका है।
अगले 10 साल में आएंगे 1 लाख करोड़ के नए प्रोजेक्ट
सीएम ने आगे कहा, 'अयोध्या में 5 कोसी, 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा भव्य रूप ले रही है। वहां के आश्रम, तीर्थ स्थलों को संवारा जा रहा है। अयोध्या, नई अयोध्या के रूप में स्थापित हुई है। अयोध्या में बहुत कुछ बदल गया है। अकेले अयोध्या में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट जमीनी धरातल पर उतर चुके हैं या कार्य चल रहा है। अगले 10 साल के अंदर अकेले अयोध्या में 1 लाख करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं। अयोध्या दुनिया में सोलर सिटी के रूप में जानी जाएगी। यह नए भारत की नई अयोध्या होगी। दुनिया की सबसे सुंदर नगरी होगी।'
टूरिज्म से बदलेगी अयोध्या की सूरत
काशी विश्वनाथ के बाद अयोध्या भारत में कल्चरल इकोनॉमी का दूसरा मॉडल बनने जा रहा है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां रोजाना करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स बिजनेस परवान चढ़ रहे हैं। कई कंपनियां अयोध्या में अपना कारोबारी विस्तार कर रही है। अयोध्या के लोग अपने घरों को होमस्टे में बदल रहे हैं, जिससे उनकी अच्छी-खासी इनकम होगी।