Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ASEAN-India Summit: पेमेंट सिस्टम को जोड़ने में आसियान देशों की मदद करेगा भारत, जानें डिटेल

ASEAN-India Summit: पेमेंट सिस्टम को जोड़ने में आसियान देशों की मदद करेगा भारत, जानें डिटेल

21वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में दोनों पक्षों ने क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की भी बात कही।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 11, 2024 6:52 IST, Updated : Oct 11, 2024 6:52 IST
शिखर सम्मेलन में आसियान के 10 सदस्य देशों के नेताओं ने शिरकत की।
Photo:NARENDRA MODI X POST शिखर सम्मेलन में आसियान के 10 सदस्य देशों के नेताओं ने शिरकत की।

यूपीआई जैसे भारतीय पेमेंट सिस्टम का जादू दुनिया के देशों में चल रहा है। विएंतियान में आयोजित 21वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में एक संयुक्त वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है कि भारत आधार और यूपीआई जैसे डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे (डीपीआई) के इस्तेमाल से जुड़े अपने अनुभव और ज्ञान को आसियान देशों के साथ शेयर करेगा। भाषा की खबर के मुताबिक, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि एवं जलवायु परिवर्तन में विविध चुनौतियों का समाधान करने के लिए सहयोग की संभावना भी तलाशी जाएगी।

सीमापार संबंधों के सहयोग की संभावना तलाशेंगे

खबर के मुताबिक, विएंतियान में आयोजित 21वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन के बाद जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट में दोनों पक्षों ने कहा कि वे इनोवेटिव डिजिटल सॉल्यूशन के जरिये आसियान और भारत में पेमेंट सिस्टम के बीच सीमापार संबंधों के सहयोग की संभावना तलाशेंगे। दोनों पक्षों ने क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की भी बात कही। बयान में क्षेत्र में शांति, स्थिरता, समुद्री सुरक्षा एवं संरक्षा, समुद्री परिवहन और उड़ान की स्वतंत्रता तथा समुद्र के अन्य वैध उपयोगों को बनाए रखने और बढ़ावा देने के महत्व की पुष्टि की गई। इसमें निर्बाध वैध समुद्री वाणिज्य और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देना शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संबोधित किया

इस शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संबोधित किया। मोदी ने अपने समापन भाषण में कहा कि डिजिटल परिवर्तन और हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए हमने जो दो संयुक्त वक्तव्य अपनाए हैं, वे भविष्य में हमारे सहयोग के लिए आधार तैयार करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में आसियान के 10 सदस्य देशों के नेताओं ने शिरकत की। यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब क्षेत्र दक्षिण चीन सागर में समुद्री मुद्दों और म्यांमा में संकट को लेकर फिलिपीन और चीन के बीच तनाव देख रहा है। भारत और आसियान देशों ने वित्त-टेक्नोलॉजी इनोवेशन के लिए राष्ट्रीय एजेंसियों के बीच साझेदारी की संभावना तलाशने और डिजिटल वित्तीय समाधानों समेत डिजिटल समाधानों का समर्थन करने पर भी सहमति जताई।

साइबर सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने के पक्ष में सहमति

भारत के डिजिटल सार्वजनिक ढांचे में पहचान (आधार), भुगतान (यूपीआई) और डेटा प्रबंधन (डिजिलॉकर) की तिकड़ी शामिल है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की पहल में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और टेली-मेडिसिन के लिए ई-संजीवनी शामिल हैं। दोनों पक्षों ने कहा कि वे डिजिटल अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए साइबर सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने के पक्ष में हैं। संयुक्त बयान में कहा गया कि जैसे-जैसे हम धीरे-धीरे बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं की ओर बढ़ रहे हैं, हम डिजिटल बुनियादी ढांचे और सेवाओं की सुरक्षा और लचीलापन सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। आसियान के सदस्यों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपीन, सिंगापुर, थाइलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमा और कंबोडिया शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement