Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. India Shelter Finance IPO में आज से लगा सकते हैं बोली, 10 प्वाइंट्स में जानिए आईपीओ की हर डिटेल

India Shelter Finance IPO में आज से लगा सकते हैं बोली, 10 प्वाइंट्स में जानिए आईपीओ की हर डिटेल

India Shelter Finance IPO in Hindi: इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ का साइज 1200 करोड़ रुपये का है। इसका प्राइस बैंड 469 रुपये से लेकर 493 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Dec 13, 2023 9:21 IST, Updated : Dec 13, 2023 9:21 IST
India Shelter Finance IPO
Photo:FILE India Shelter Finance IPO

India Shelter Finance IPO आज से आम निवेशकों के लिए खुल गया है। इस आईपीओ में निवेश करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है। इस आईपीओ का साइज करीब 1200 करोड़ रुपये का होने वाला है, जिसमें 800 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 400 करोड़ रुपये का ओएफएस है, जिसमें करीब 0.81 करोड़ शेयर निवेशकों और प्रमोटर्स की ओर से बेचे जाएंगे। 

इंडिया शेल्टर फाइनेंस एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो कि होम लोन को फाइनेंस करती है। आइए जानते हैं आईपीओ को 10 प्रमुख बातें 

  1. इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक खुला रहेगा।
  2. इसका प्राइस बैंड 469 रुपये से लेकर 493 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। 
  3. इस इश्यू का लॉट साइज 30 शेयरों का तय किया गया है। 
  4. इंडिया शेल्टर फाइनेंस के आईपीओ का इश्यू साइज 1200 करोड़ रुपये का है। इसमें 800 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू, जबकि 400 करोड़ रुपये का ओएफएस है। 
  5. इसकी संभावित अलॉटमेंट तारीख 18 दिसंबर, 2023 है। 
  6. इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 20 दिसंबर को हो सकती है।
  7. केफिन टेक को इस आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्ररार बनाया गया है। 
  8. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक,इंडिया शेल्टर फाइनेंस  आईपीओ पर 152 रुपये का जीएमपी चल रहा है।
  9. अनिल मेहता, वेस्टब्रिज क्रॉसओवर फंड, एलएलसी और अरावली इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स कंपनी के प्रमोटर हैं।
  10. इस आईपीओ का उद्देश्य कर्ज देने के लिए भविष्य की पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करना है। साथ ही इस इश्यू से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट कार्यो के लिए किया जाएगा।  

इंडिया शेल्टर फाइनेंस का कारोबार 

इंडिया शेल्टर फाइनेंस को 1998 में स्थापित किया गया था। कंपनी का काम टियर 2 और टियर 3 शहरों में छोटी टिकट साइज के होम लोन को फाइनेंस करना है। कंपनी द्वारा दिए जाने वाले ज्यादातर होम लोन 25 लाख रुपये से कम के होते हैं। वित्त वर्ष 2021-23 के बीच में कंपनी की आय 35 प्रतिशत से सीजीएआर की दर से बढ़ी है। कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन वित्त वर्ष 2022-23 में 39 प्रतिशत का था। इस दौरान ग्रॉस एनपीए 1.13 प्रतिशत और नेट एनपीए 0.85 प्रतिशत था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement